राजधानी के इस विश्वविद्यालय में घुसा टाइगर, मची अफरातफरी
Tiger entered Jagran University यूनिवर्सिटी में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब लोगों ने देखा की विश्वविद्यालय परिसर में टाइगर गुस आया है
Tiger entered Jagran University by jumping the boundary wall, there was chaos
Tiger entered Jagran University भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जागरण यूनिवर्सिटी में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब लोगों ने देखा की विश्वविद्यालय परिसर में टाइगर गुस आया है। बताया जा रहा है कि बाउंड्री वॉल कूदकर टाइगर अंदर घुसा है। यह पूरा मामला कोलार इलाके का है, जहा स्थित जागरण यूनिवर्सिटी में टाइगर घुसने से अफरातफरी मच गई। पूरी घटना विश्वविद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



