Reported By: Vivek Pataiya
,भोपाल: Bhopal News, मध्य प्रदेश में दशहरे के दिन राजधानी भोपाल में हिंदू संगठनों ने दो अलग-अलग मामलों में मुस्लिम युवकों को हिंदू लड़कियों के साथ होटल से पकड़ा। सुबह पकड़े गए मामले में हिंदू संगठन ने जिम ट्रेनर मुस्लिम युवक की जमकर पिटाई की लेकिन लड़की ने शिकायत करने से मना कर दिया, दूसरे मामले में मुस्लिम युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया, वहीं युवती फरार हो गई है। भोपाल सांसद ने मामला सामने आने के बाद कहा जिम के अंदर रावण घुसे हुए हैं उन्हें निकालने का काम जिला प्रशासन और राष्ट्रभक्त हिंदू करेंगे।
पहला मामला भोपाल के हबीबगंज इलाके की एक होटल का है, जब हिंदू संगठनों ने हिंदू लड़की के साथ मुस्लिम ट्रेनर को पकड़ा जमकर पिटाई की और थाने ले गए। इस दौरान हिंदू संगठन ने जमकर हंगामा भी किया, हालांकि हिंदू युवती ने मामले की शिकायत करने से मना कर दिया। हिंदू संगठन और पुलिस मुस्लिम युवक को होटल से हबीबगंज थाने ले गए थे।
Bhopal News, सुबह ही तस्वीरों ने भोपाल का राजनीतिक माहौल गर्मा दिया था, हिंदू संगठनों के साथ राजनीति भी शुरू हो गई। दोपहर होते-होते तक दूसरा मामला भी सामने आया। जब अफजल नाम के एक शख्स को भोपाल के आई संस होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया। हंगामा के बीच लड़की होटल से गायब हो गई लेकिन लड़के को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दूसरे मुस्लिम युवक को हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने होटल आई संस से पकड़ा।
एक दिन में दो मामले सामने आते ही जहां हिंदू संगठन एक्टिव हुए, वहीं भोपाल सांसद आलोक शर्मा भी सामने आए और कहा जिम के अंदर इस तरीके के रावण घुसे हुए हैं। उन्हें बाहर निकालने का काम जिला प्रशासन और राष्ट्रवादी कार्यकर्ता करेंगे। अगर मुस्लिम युवा जिम में ट्रेनिंग दे रहे हैं तो संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई करनी चाहिए। हम पता लग रहे हैं इन लोगों पर कोई आपराधिक प्रकरण तो दर्ज नहीं है।
हिंदू संगठनों की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा थाने से 100 मीटर दूर घटना घटी है, युवकों की पिटाई हुई पुलिस मौजूद है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह देश संविधान से चलेगा कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है।
दशहरे के दिन भोपाल में सामने आए इन दो मामलों ने राजधानी की सियासत और माहौल दोनों को गर्मा दिया है, एक तरफ हिंदू संगठन इसे लव जिहाद करार दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ विपक्ष पुलिस की चुप्पी पर सवाल उठा रहा है। अब तक दोनों मामलों में लड़की ने कोई शिकायत नहीं की है बावजूद इसके राजनीति जरूर सुलग रही है।