CBI busts human trafficking racket
CBI busts human trafficking racket : धार। मध्यप्रदेश के धार से एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय क्राइम ब्रांच ने मानव तस्करी रैकेट का खुलासा किया है। जिसमें एक धार का एक आरोपी मास्टरमाइंड सुयेश मुकुट का नाम सामने आया है। जो एमपी के धार जिले का रहने वाला है। उस पर आरोप है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में भारतीय युवाओं को भेजने का काम कर रहा था। बता दें कि इन भारतीय युवाओं को नौकरी के नाम पर विदेश भेजने का काम कर रहा था। सीबीआई की जांच में ये बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआई ने दिल्ली, तिरुवनंतपुरम, मुंबई, अंबाला, चंडीगढ़, मदुरै और चेन्नई जैसे शहरों में छापेमारी की है। इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
CBI busts human trafficking racket : सीबीआई ने बताया कि इस संबंध में, निजी वीज़ा कंसल्टेंसी फर्मों और एजेंटों और अन्य लोगों के खिलाफ 06.03.2024 को मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया। ये बेहतर रोजगार और उच्च भुगतान वाली नौकरियों की आड़ में भारतीय नागरिकों की रूस में तस्करी में लगे हुए पाए गए हैं। इन एजेंटों का मानव तस्करी नेटवर्क देश भर के कई राज्यों में फैला हुआ है।
जांच एजेंसी ने बताया है कि अभी तक जांच में सामने आया है कि इन लोगों ने नौकरी का झांसा देकर अभी तक 35 लोगों को रूस और यूक्रेन भेजा है। सीबीआई ने इस रैकेट के काम करने के तरीके के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि ये लोग विदेश में आकर्षक नौकरी दिलाने का वादा कर भोले-भाले युवाओं को निशाना बनाते थे। ये तस्कर एक संगठित नेटवर्क के रूप में काम कर रहे हैं और यूट्यूब आदि जैसे सोशल मीडिया चैनलों और अपने स्थानीय संपर्कों/एजेंटों के माध्यम से भारतीय नागरिकों को रूस में उच्च वेतन वाली नौकरियों के लिए लुभा रहे थे।