Faridabad News/ Image Credit: IBC24
भोपाल। MP News: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्य वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शौकत मोहम्मद खान को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई भोपाल जिला भाजपा अध्यक्ष रविंद्र यति द्वारा की गई है। दरसअल, शौकत मोहम्मद खान पर कई गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
बता दें कि, मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता शौकत मोहम्मद खान पर समानांतर वफ्फ बोर्ड चलाने और न्यायालय में फर्जी कागजात और शपथपत्र दाखिल किये थे। इसे लेकर धारा 420 समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। शौकत खान पुलिस को चमका देकर लंबे समय से फरार चल रहा है। उज्जैन पुलिस अधीक्षक (SP) ने उन पर ₹10,000 का नगद इनाम भी घोषित किया था।