BJP विधायक ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, विंध्यप्रदेश की मांग और बिजली कटौती पर कही ये बात

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है, विंध्यप्रदेश पुनर्निर्माण मंच से बोलते हुए नारायण त्रिपाठी ने कहा

  •  
  • Publish Date - September 5, 2021 / 06:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

इंदौर। BJP MLA targeted government: बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है, विंध्यप्रदेश पुनर्निर्माण मंच से बोलते हुए नारायण त्रिपाठी ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो जवाबदारों को 2023 में सबक सिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 2023 के चुनाव में विंध्य के लोगों का सिर्फ यही एक मुद्दा रहेगा।

ये भी पढ़ें: अगले दो हफ्ते तक रहेगा लॉकडाउन! बंद रहेंगे स्कूल, कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

BJP MLA targeted government : वहीं बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने बिजली की अघोषित कटौती पर बोलते हुए कहा कि अधिकारी मंत्रियों को गलत जानकारी देते हैं, मेरा काम आईना दिखाना है ताकि 2003 में जो हालात कांग्रेस की हुई वो न हो।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान की सत्ता के लिए आपस में भिड़े तालिबान और हक्कानी, गोलियां चलने से अब्दुल गनी बरादर घायल