BJP MP Pragya Thakur threat to Kill
भोपाल। BJP MP Pragya Thakur threat to Kill : बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे के आसपास अज्ञात नंबर से फोन आया। जिसमें व्यक्ति ने खुद को अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर का आदमी बताया और हत्या करने की धमकी दी। बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
BJP MP Pragya Thakur threat to Kill : इस घटना के बाद सांसद साध्वी ने आज मामले की शिकायत टीटी नगर थाने में की। सांसद सध्वी ने बताया कि आरोपी से जब हत्या के बारे में पूछा तो वह नहीं बताया। बल्की तुम्हारी हत्या होने वाली है कहकर फोन काट दिया। बता दें कि सामने आए वीडियो में भी इन्ही बातों को जिक्र है।
BJP MP Pragya Thakur threat to Kill : मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हत्या की धमकी मिलने पर कहा साध्वी प्रज्ञा इस प्रकार के अंडरवर्ल्ड और अपराधियों से नहीं डरती है। ऐसे बहुत आते हैं और चले जाते हैं.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा मामले की शिकायत की गई है। पुलिस ने संज्ञान में लिया है। धमकी मिलने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने आज सुबह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से उनके बंगले पर मुलाकात की है।