Workers of Hukumchand Mill will get the due amount
ग्वालियर। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। आज सुबह 11 बजे गतिमान एक्सप्रेस से दिल्ली से ग्वालियर आएंगे। इस दौरान वे बीजेपी लोकसभा स्तरीय स्पेशल मीट कार्यक्रम में शामिल होंगे।
साथ ही BJP अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री जबलपुर आएंगे। सांसद डॉ भोला सिंह दिल्ली से डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे मोर्चा के पदाधिकारियों- कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके अलावा आज प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी जबलपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दोपहर 3 बजे सागर जिले के गढ़ाकोटा से जबलपुर आएंगे। इस दौरान वो मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा शहर में चल रहे निर्माणकार्यो- योजनाओं की जानकारी लेंगे
वहीं बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे का जबलपुर का दौरा करेंगे। केंद्र सरकार के 9 साल होने पर कई कार्यक्रम आयोजित होगी। कार्यक्रमों में पंकजा मुंडे मिल होंगी। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की मीटि को संबोधित करेगी। विकास कार्यो का विकास तीर्थ के तहत निरीक्षण करेंगी।
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के शिवकुमार दतिया पहुंचेंगे। प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ मंदिर पर पूजा अर्चना करेंगे, दोपहर 2 बजे दतिया डी.के शिवकुमार पहुंचेंगे।