Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा! इतने पात्र महिलाओं के नाम काटे गए, अब योजना के लाभ से वंचित हुई हितग्राही

Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा! इतने पात्र महिलाओं के नाम काटे गए, अब योजना के लाभ से वंचित हुई हितग्राही

Ladli Behna Yojana/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बुरहानपुर में लाडली बहना योजना का बड़ा घोटाला,
  • डिजिटल त्रुटि ने उजाड़ा सपनों का आसरा,
  • 15 से अधिक महिलाओं के नाम योजना से काटे गए,

बुरहानपुर: Ladli Behna Yojana:  बुरहानपुर में लाडली बहना योजना का लाभ पहले कुछ महिलाओं को मिल रहा था लेकिन अचानक नाम कटने से इन बहनों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अभी फिलहाल करीब 15 से अधिक ऐसी पीड़ित महिलाएं सामने आई हैं।

Ladli Behna Yojana:  दरअसल वार्डों में सर्वे करने वाले ऑपरेटर की गलती का भुगतान इन लाडली बहनों को उठाना पड़ रहा है। पार्षद और इन महिलाओं का कहना है कि समग्र आईडी में से हमारे नाम काट दिए गए हैं जिस कारण हम पात्र होने के बाद भी अपात्र हो गए हैं। अब हम अपनी फरियाद लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

"लाडली बहना योजना से नाम कटने" पर क्या करें?

यदि आपका नाम गलती से कट गया है, तो संबंधित पंचायत या नगर निगम कार्यालय में शिकायत करें और पुनः नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू करें।

"लाडली बहना योजना पात्रता" क्या है?

यह योजना गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए है। पात्रता संबंधी विवरण योजना के आधिकारिक दस्तावेज में उपलब्ध होते हैं।

"लाडली बहना योजना का लाभ" कैसे मिलेगा?

पंजीकरण सही तरीके से पूरा करने और नाम सूचियों में होने पर योजना के तहत वित्तीय सहायता या अन्य सुविधाएं मिलती हैं।

"समग्र आईडी में नाम कटने" का कारण क्या हो सकता है?

अक्सर सर्वे ऑपरेटर की गलती, दस्तावेजों में त्रुटि या डेटा अपडेट न होने के कारण ऐसा होता है।

"लाडली बहना योजना शिकायत" कहां करें?

स्थानीय पंचायत, नगर निगम कार्यालय या योजना के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।