बाइक में बीवी—बच्चों समेत सवार थे 5 लोग, हाथ जोड़ आगे खड़ा हुआ ट्रैफिक का जवान, कह दी बड़ी बात

Traffic Viral Video the Traffic police Caught A man With Their 3 kids and Wife Without helmet, then police said सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक शख्स अपने दो पहिया वाहन में तीन बच्चों के साथ बीवी और स्वयं सवार होता हैं। पुलिस इस सख्स को देखते ही हांथ जोड़ लेती हैं, और विनम्रता पूर्वक थाने आने के लिए कहती हैं। वीडियो में साफ दिख रहा हैं कि दो पहिया चालक ने हेलमेट नहीं लगाया हैं।

बाइक में बीवी—बच्चों समेत सवार थे 5 लोग, हाथ जोड़ आगे खड़ा हुआ ट्रैफिक का जवान, कह दी बड़ी बात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: November 13, 2022 3:17 pm IST

Traffic Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक शख्स अपने दो पहिया वाहन में तीन बच्चों के साथ बीवी और स्वयं सवार होता हैं। पुलिस इस सख्स को देखते ही हांथ जोड़ लेती हैं, और विनम्रता पूर्वक थाने आने के लिए कहती हैं। वीडियो में साफ दिख रहा हैं कि दो पहिया चालक ने हेलमेट नहीं लगाया हैं।

Read More: घूरता रहा मेरा प्रायवेट पार्ट, ब्रेस्ट साइज़ बढ़ाने दी ऐसी सलाह, मॉडल ने लगाए मशहूर फिल्म डायरेक्टर पर आरोप

यातायात पुलिस ने कही ये बात 

 ⁠

Traffic Viral Video तीन बच्चों और बीवी के साथ स्वम दो पहिया पर सवार व्यक्ति को देखते ही यातायात पुलिस ने गाड़ी रुकवा कर निवेदन किया कि वे पुलिस के साथ आएं। पुलिस को देख कर भी व्यक्ति जब बाइक से नहीं उतरा तो पुलिस ने कहा कि आपका परिवार छोटा हैं। हम गाड़ी कंपनी से बात करेंगे कि, सीट की लंबाई बढ़ा दी जाए।

Read More:सामने आई बिपाशा बसु की बेटी की पहली तस्वीर, सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया नन्ही परी का नाम

सामने आया वीडियो

Traffic Viral Video ये वाक्या दरशल मध्यप्रदेश के बुरहानपुर का है, जहां पर दो पहिया सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा हैं। ऐसे में व्यक्ति का मिलना सही बात नहीं हैं। सामने आए वीडयो को देवेंद्र दुबे नाम के व्यक्ति ने ट्विटर पर शेयर किया हैं।

Read More: Neha Malik: UAE की Sky Walk पर नेहा मलिक ने दिखाया बेहद बोल्ड अवतार


लेखक के बारे में