PM Modi Bihar Visit
नर्मदापुरम : PM Modi Mp Visit : पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के पिपरिया में आम सभा को संबोधित करेंगे। देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी की सभा को बेहद अहम माना जा रहा है। वहीं अब पीएम मोदी की इस सभा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर के अनुसार पीएम मोदी की आम सभा के समय में बदलाव हुआ है।
PM Modi Mp Visit : मिली जानकारी के अनुसार, पहले पीएम मोदी की सभा 11.45 बजे होनी थी, लेकिन अब पीएम मोदी की सभा 12.30 पर होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि, घोषणा पत्र की लॉन्चिंग के चलते पीएम मोदी दौरे के समय में बदलाव किया है। पीएम मोदी इस आम सभा में घोषणा पत्र की प्रमुख बातों का ऐलान करेंगे। पीएम मोदी की आम सभा में मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेश वीडी शर्मा समेत भाजपा एके कई दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे। आम सभा में पीएम मोदी का संबोधन सुनने के लिए सभा स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों का आना शुरू हो गया है।