Vidisha News
छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक सनसनीखेस वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी बहन के प्रेमी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया है ।आरोपी ने युवक के सर और गर्दन पर कई बार वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल का इलाज फ़िलहाल अस्पताल में जारी है। इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच करते हुए 2 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज़ कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Chhatarpur Crime News जानकारी के अनुसार, पूरा मामला कोटा गांव के राजनगर थाना क्षेत्र का है। आरोपी को बहन और युवक के बीच प्रेम-प्रसंग का शक था, जिसके बाद उसने 22 वर्षीय अजय विश्वकर्मा पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने पीड़ित के सर और गर्दन पर चाकू से कई बार हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक लहू लुहान हो कर वहीं बेहोस हो गया।
इसके बाद आस पास के लोगो ने जब युवक को जख़्मी हालत में देखा तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। पूरी घटना की सुचना परिजनों ने पुलिस को दी , जिसके बाद पुलिस ने अपनी जाँच शुरू कर दो लोगों पर FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। फ़िलहाल युवक की हालत गंभीर है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है।
इन्हे भी पढ़ें :