छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली। Photo Credit: IBC24
Chhatarpur Crime News: छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूल के एक छात्र ने प्रिंसिपल को गोली मार दी है, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक छात्र ने प्रिंसिपल के सिर पर गोली मारी थी। वहीं, वारदात को अंजाम देकर छात्र मौके से फरार हो गया।
यह पूरी घटना शासकीय विद्यालय धमोरा की बताई जा रही है। छात्र ने बाथरूम के अंदर घुसकर प्रिंसिपल के सिर पर गोली चलाई है। फिलहाल छात्र ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों और किस वजह से उठाया ये साफ नहीं हो पाया है। इधऱ, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही आरोपी की तलाश भी कर रही है। वहीं, इस मामले के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
बता दें कि ठीक एक पहले छत्तीसगढ़ के धमतरी से भी एक स्कूली छात्र द्वारा दो शिक्षकों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया था। छात्र ने दो शिक्षकों पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किया। इस हमले से दोनों शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि एक शिक्षक की गंभीर हालत है,जिसे देखते हुए उन्हें रेफर किया गया है। इस स घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हादसे के बाद छात्र फरार है। कोतवाली थाना में घायल शिक्षक के बयान के आधार पर छात्र के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है और फरार छात्र की तलाश की जा रही है।