Dhirendra Shastri/Image source: IBC24
छतरपुर: Dhirendra Shastri: छतरपुर से निकली बागेश्वर महाराज की सनातन एकता पदयात्रा सफलतापूर्वक वृंदावन धाम पहुँची। इस अवसर पर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भावुक हो उठे और आंसू छलक पड़े। सभी संतों ने पदयात्रा की सफलता पर बधाई दी। पद यात्रा के दौरान पं. धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में जितने भी तीर्थ हैं वहां मदिरा की दुकानें नहीं होनी चाहिए।
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ब्रजवासियों से आशीर्वाद की अपील करते हुए कहा कि वृंदावन में मंदिरों के पास मदिरा की दुकानें हैं उन्हें एक वर्ष के भीतर हटाने का प्रयास करें। जिसकी भी दुकान हो, उनके पैर पकड़कर उन्हें मना करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका कोई धर्म विरोधी रवैया नहीं है। उन्होंने कहा कि हम न मुस्लिमों के विरोधी हैं न ईसाइयों के। हम चाहते हैं कि तिरंगे का सम्मान हो और देश में धर्मों के बीच भाईचारा बना रहे।
Dhirendra Shastri: पं. धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि पद यात्रा विश्राम लेकर फिर से जारी होगी और 3.0 यात्रा के तहत उन क्षेत्रों में निकाली जाएगी जहां सबसे अधिक धर्मांतरण की घटनाएँ हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य हिंदू सम्राट बनना या राजनीति करना नहीं है, बल्कि हिंदुओं को एक करना है। उन्होंने कहा कि यदि आप हिंदू नहीं मानते, तो कम से कम सनातनी मानिए। यदि नहीं, तो लाहौर की राह पकड़ लीजिए। पद यात्रा में शामिल लोगों ने पं. धीरेंद्र शास्त्री के संदेश को आत्मसात करते हुए एकजुटता और धार्मिक जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पहुँची वृन्दावन, बागेश्वर महाराज हुए भावुक,खुशी के आंसू बहे..#BageshwarDham #BageshwarDhamSarkar #SanatanEktaPadyatra #HinduEkta #delhitovrindavan #BageshwarBaba #BageshwarMaharaj #sanatanhinduektapadyatra #BageshwarYatra2025 pic.twitter.com/GDp5ZHPXjk
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 16, 2025