MP Latest News: आज पांढुर्णा जाएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जामसांवली के हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

MP Latest News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 23 मार्च 2025 को दोपहर 2:40 बजे जाम स्टेडियम हेलीपेड जिला पांढुर्णा में आगमन होगा।

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 06:20 AM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 06:21 AM IST

State Level Nishad Raj Conference | Image source: MP DPR

HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री डॉ.यादव जामसांवली के हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना।
  • मुख्यमंत्री रविवार को पांढुर्णा में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल।

भोपाल। MP Latest News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 23 मार्च 2025 को दोपहर 2:40 बजे जाम स्टेडियम हेलीपेड जिला पांढुर्णा में आगमन होगा, जहां दोपहर 2:45 बजे जाम स्टेडियम हेलीपेड से राजना के लिये प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव दोपहर 3:05 से 4:05 बजे तक आनंद धाम आश्रम राजना में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ.यादव 4:25 बजे चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जामसावली में पहुंचकर पूजन-अर्चन करेंगे तथा 4:40 से 5:25 बजे तक मंदिर परिसर में मंचीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव शाम 5:25 बजे चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जामसावली से प्रस्थान कर जाम स्टेडियम हेलीपेड से 5:35 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

read more: Rashifa Sunday 23 March 2025: आज इन 5 राशियों का होगा भाग्योदय, नौकरी और कारोबार में मिलेगी सफलता, बरसेगी सूर्यदेव की कृपा 

चमत्कारीक है जामसांवली मंदिर

पांढुर्णा से करीब 25 किमी की दूरी पर जामसांवली हनुमान मंदिर है। जामसांवली मंदिर करीब 100 वर्षो पुराना है। यहां सबसे अधिक श्रद्धालु मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से पहुंचते हैं। जामसांवली मंदिर की एक और खास बात ये भी है कि यहां हनुमान जी की मूर्ति की नाभि से जल निकलता है। भक्त इसे प्रसाद के रूप में लेते हैं। मान्यता है कि यहां मानसिक स्थिति से पीड़ित लोगो को पवित्र जल से सुधार मिलता है।