hoardings and boards will now be installed in Hindi
भोपाल। CM Shivraj video viral : मध्यप्रदेश में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सीएम शिवराज ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। मध्यप्रदेश में बाढ़ के हालात के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान की कमांडर, की इमेज भी सामने आया है। जब आर्मी के जवानों के साथ सीएम ने खुद हवा में रुककर रेस्क्यू की कमान संभाली। सीएम शिवराज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः क्या मेड इन इंडिया होने जा रहा है iPhone 14 ! इस महीने लांच हो सकता है नया मॉडल
CM Shivraj video viral : बेहद मुश्किल हालातों में अपने लोगों को बचाने मुख्यमंत्री शिवराज संकटमोचक बन गए। खतरे की परवाह किये बिना जैसे संभव हुआ वैसे बाढ़ में फंसे लोगों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें खतरे की परवाह किये बगैर वो हवा में आर्मी के जवानों के साथ हेलीकॉप्टर के जरिये रेस्क्यू की कमान संभालते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः राजधानी में भाजयुमो का हल्ला बोल: BJYM के प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंह गिरफ्तार, पुलिस से हुई झड़प
दरअसल विदिशा में हवाई सर्वे के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय को जानकारी मिली कि ग्राम मूडराखेडा, तानाजा गढ़ला में कुछ लोग फसे हुए हैं, तब मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क करने वाले व्यक्ति नारायण सिंह बनवासी से मुख्यमंत्री ने फोन पर चर्चा की ।उन्होंने बताया कि गाँव के कुछ लोग अपने घरों में फँसे हुए हैं, और उनका रेस्क्यू किया जाना आवश्यक है।
यह भी पढ़ेंः LIVE: युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर मचाया गदर! CM हाउस घेरने निकले कार्यकर्ता
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने तत्काल अपने हेलिकॉप्टर के पायलेट्स को उस गाँव की ओर मुड़ने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अपने हेलिकॉप्टर के माध्यम से एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर को संपर्क किया और इस गाँव के लोगों के फँसे होने का संदेश भिजवाया। तत्पश्चात एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर उस गाँव में पहुँचा और उससे फँसे हुए नागरिकों को रेस्क्यू किया गया।