Indore News | Photo Credit: IBC24
इंदौर: Indore News 22 सितंबर सोमवार से नवरात्र का पावन पर्व शुरू हो रहा है। जिसको लेकर पूरे मध्यप्रदेश में पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच इंदौर नगर निगम एक कांग्रेस पार्षद ने मुस्लिम भाइयों से एक अपील की है। उन्होंने मुस्लिम भाइयों से गरबा पंडाल में नहीं जाने को कहा है।
Indore News कांग्रेस पार्षद रूबीना इक़बाल ख़ान ने एक बयान जारी कर मुस्लिम सेमाज के लोगों से गरबा पंडाल से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, “मुस्लिम भाई गरबा पंडाल में न जाएं, वहां हमारा कोई काम नहीं है। हमें अपनी इज़्ज़त और सम्मान बनाए रखना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि जब हमें पता है कि लोग हमें नहीं देखना चाहते तो हमे अपनी इज्जत सम्मान बनाए रखना है। उन्होंने यह भी कहा कि जब आपको कोई भी दल वाले पकड़ते है मारपीट करते है तो आपके माँ बाप और हम परेशान होते है। कोई हिंदू दोस्त भी लेकर जाए तो साफ मना कर दें जहां हमारा काम नहीं वहां हमें नहीं जाना।
Tikamgarh News: युवती ने शख्स को बंधक बनाया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करने लगी इस चीज की मांग