Indore News: ‘गरबा पंडाल से दूर रहें मुस्लिम भाई’, कांग्रेस पार्षद रूबीना इक़बाल ख़ान ने मुस्लिम समाज से की ये अपील

Indore News: 'गरबा पंडाल से दूर रहें मुस्लिम भाई', कांग्रेस पार्षद रूबीना इक़बाल ख़ान ने मुस्लिम समाज से की ये अपील

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 05:49 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 06:25 PM IST

Indore News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस पार्षद रूबीना इक़बाल ख़ान ने मुस्लिम समाज से अपील की
  • कहा— “गरबा पंडाल में हमारा कोई काम नहीं है, वहां न जाएं।”
  • पार्षद का मानना है कि गरबा जाने से विवाद और परेशानी की स्थिति बनती है

इंदौर: Indore News 22 सितंबर सोमवार से नवरा​त्र का पावन पर्व शुरू हो रहा है। जिसको लेकर पूरे मध्यप्रदेश में पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच इंदौर नगर निगम एक कांग्रेस पार्षद ने मुस्लिम भाइयों से एक अपील की है। उन्होंने मुस्लिम भाइयों से गरबा पंडाल में नहीं जाने को कहा है।

Indore News कांग्रेस पार्षद रूबीना इक़बाल ख़ान ने एक बयान जारी कर मुस्लिम सेमाज के लोगों से गरबा पंडाल से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, “मुस्लिम भाई गरबा पंडाल में न जाएं, वहां हमारा कोई काम नहीं है। हमें अपनी इज़्ज़त और सम्मान बनाए रखना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि जब हमें पता है कि लोग हमें नहीं देखना चाहते तो हमे अपनी इज्जत सम्मान बनाए रखना है। उन्होंने यह भी कहा कि जब आपको कोई भी दल वाले पकड़ते है मारपीट करते है तो आपके माँ बाप और हम परेशान होते है। कोई हिंदू दोस्त भी लेकर जाए तो साफ मना कर दें जहां हमारा काम नहीं वहां हमें नहीं जाना।

इन्हें भी पढ़े

BJP MP Janardan Mishra: ‘नसबंदी के बाद भी बच्चे पैदा करने की सुविधा…’ अस्पताल के लोकार्पण पर बीजेपी सांसद का ऐसा बयान, मंच पर ही मच गया बवाल

Tikamgarh News: युवती ने शख्स को बंधक बनाया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करने लगी इस चीज की मांग 

रूबीना इक़बाल ख़ान कौन हैं?

रूबीना इक़बाल ख़ान इंदौर नगर निगम की कांग्रेस पार्षद हैं।

उन्होंने मुस्लिम समाज से क्या अपील की है?

उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाई-बहन गरबा पंडाल में न जाएं और वहां जाने से परहेज़ करें।

पार्षद ने ऐसा क्यों कहा?

उनका मानना है कि गरबा पंडाल में जाने से विवाद, मारपीट और समाज में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है।