इंदौर, सात अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश में इंदौर के जिलाधिकारी कार्यालय के पास मंगलवार को अज्ञात लोगों द्वारा लगाए गए एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विजय चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमें जानकारी मिली थी कि जिलाधिकारी कार्यालय के पास पैदल पुल पर अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार तड़के विवादास्पद पोस्टर लगा दिया है। पुलिस ने तत्परता से कदम उठाते हुए इस पोस्टर को हटा दिया था।’’
उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है कि विवादास्पद पोस्टर किन लोगों ने लगाया है और इसके लिए घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
एसीपी ने पोस्टर की विषयवस्तु का खुलासा करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि पोस्टर लगाने वाले लोगों को ढूंढकर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, विवादास्पद पोस्टर को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नारेबाजी करके विरोध जताया।
प्रदर्शनकारियों में शामिल मोहम्मद अमजद खान ने कहा,‘‘कुछ लोगों ने नफरत फैलाकर अपनी राजनीति चमकाने के लिए सार्वजनिक स्थल पर विवादास्पद पोस्टर लगाया है। लगता है कि प्रशासन सोया है।’’
विवादास्पद पोस्टर को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय विधायक उषा ठाकुर ने कहा,‘‘कुछ लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सदुपयोग कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। देश की सामाजिक समरसता, एकता, अखंडता और अस्मिता कायम रखने के लिए हमें हर निर्णय पूर्ण विवेक से लेना चाहिए।’’
भाषा
हर्ष
रवि कांत