Cough Syrup Ban In MP: सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा एक्शन, प्रदेश में कफ सिरप की बिक्री पर लगाया बैन, 9 बच्चों की मौत के बाद लिया फैसला

Cough Syrup Ban In MP: सीएम डॉ मोहन यादव ने कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं। 9 बच्चों की मौत के बाद ये बड़ा फैसला लिया गया है।

  •  
  • Publish Date - October 4, 2025 / 11:36 AM IST,
    Updated On - October 4, 2025 / 12:34 PM IST

Cough Syrup Ban In MP/ Image Source: ibc24 Archive

HIGHLIGHTS
  • छिंदवाड़ा जिले में 9 मासूम बच्चों की मौत के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने लिया बड़ा एक्शन।
  • सीएम डॉ यादव ने मध्य प्रदेश में कफ सिरप की बिक्री पर बैन लगा दिया है।
  • सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

Cough Syrup Ban In MP: भोपाल: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया ब्लॉक में 9 मासूम बच्चों की संदिग्ध मौतों ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इन बच्चों को बुखार और खांसी की शिकायत के बाद स्थानीय डॉक्टरों ने कोल्ड्रिफ सिरप और नेक्सट्रॉस डीएस जैसी दवाएं दी थीं, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती गई। कुछ ही दिनों में एक-एक कर 9 बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद से ही इस मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। मृतक बच्चों के परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने कफ सिरप से बच्चों की मौत होने के मामले में बड़ा और सख्त एक्शन लिया है।

यह भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर के इकलौते न्यूरोलॉजिस्ट का इस्तीफा! इलाज के लिए भटक रहे सैकड़ों मरीज, करना पड़ रहा परेशानियों का सामना 

सीएम यादव ने दिए कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाने के आदेश

Cough Syrup Ban In MP: सीएम डॉ मोहन यादव ने कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं। सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, छिंदवाड़ा में Coldrif सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है। सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है।

सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था। आज सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है।

बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई चल रही थी। राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

सीएम डॉ मोहन यादव ने कफ सिरप पर बैन क्यों लगाया?

सीएम डॉ मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में Coldrif सिरप से 9 बच्चों की मौत के बाद यह बैन लगाया है।

सीएम डॉ मोहन यादव ने किन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है?

Coldrif सिरप और उससे जुड़ी कंपनी के अन्य उत्पादों पर बिक्री रोकने का आदेश दिया गया है।

सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कहाँ स्थित है?

सिरप बनाने वाली फैक्ट्री तमिलनाडु के कांचीपुरम में है।

सीएम डॉ मोहन यादव ने आगे क्या कार्रवाई की घोषणा की है?

उन्होंने कहा है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और राज्य स्तर पर जांच टीम बनाई गई है।

सीएम डॉ मोहन यादव ने जांच रिपोर्ट पर क्या कदम उठाए?

जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने पूरे मध्यप्रदेश में सिरप की बिक्री बैन करने और कंपनी पर एक्शन लेने का आदेश दिया।