Suniel Shetty and Sonu Sood in Pitambara Mandir/Image Creator: IBC24
Suniel Shetty and Sonu Sood in Pitambara Mandir: दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित शक्तिपीठ पीतांबरा मंदिर में आज बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी और सोनू सूद ने माता बगलामुखी के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। दतिया के इस प्रसिद्ध मंदिर में पहुंचकर दोनों सितारों ने भक्तिभाव से देवी के समक्ष शीश नवाया और देश-प्रदेश की सुख-शांति की कामना की।
इस मौके पर दोनों अभिनेताओं ने मंदिर प्रांगण में विराजमान महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव का भी जलाभिषेक कर पूजा की। कहा जाता है कि यह शिवलिंग स्वयं प्रकट है और महाभारत काल से यहां स्थित है, जो इसे और भी पवित्र बना देता है।
दोनों अभिनेताओं की उपस्थिति को देखते हुए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई और आम श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुव्यवस्थित किया गया।