“कांग्रेस की सरकार बनते ही एक महीने के बाद कलेक्टर-अधिकारियों को उल्टा लटका दिया जाएगा” कांग्रेस नेता का बड़ा बयान
Phool singh Baraiya on collector-officers कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कलेक्टर और अधिकारी को लेकर दिया विवादित बयान
Phool singh baraiya viral video
Phool singh Baraiya on collector-officers: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे है, वैसे-वैसे नेताओं की भाषा बिगड़ती जा रही है। बीजेपी हो या फिर कांग्रेस दोनों ही दल बयानबाजी में किसी से पीछे नहीं हैं। हाल ही में कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है जिसने राजनैतिक गलियारों को एक बार फिर महका दिया है।
फिर छलका हार का दर्द
Phool singh Baraiya on collector-officers: जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया भांडेर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। जहां एक बार फिर उनका विधानसभा उपचुनाव में हार का दर्द सामने आया है। यहां उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित प्रदेश के कलेक्टर और अधिकारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सरकार बनते ही होगा हिसाब-किताब
Phool singh Baraiya on collector-officers: कांग्रेस ने नेता ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुये कहा कि हमारी सीट तो धोखे में चली गई हम नहीं जानते थे कि साले पुलिस वाले हमारे खिलाफ बटन दबा देंगे। इतना हमने सोचा नहीं था कि भारतीय जनता पार्टी में ये देश को भी बेंच सकते हैं। फूल सिंह बरैया जब ये भाषण दे रहें थे सामने ही पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
सबको उलटा लटका दिया जाएगा
Phool singh Baraiya on collector-officers: उन्होंने कहा कि इस बार हमारी सरकार बनेंगी और सरकार बनते ही दतिया में इसका हिसाब किताब किया जाएगा। कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने विवादित बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही, कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद के शपथ लेते ही अगले एक महीने के बाद फूल सिंह बरैया द्वारा कलेक्टर और अधिकारियों को उल्टा लटका दिया जाएगा।
बयान पर गरमाई सियासत
Phool singh Baraiya on collector-officers: कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के इस बयान पर मध्य प्रदेश में सियासत तेज हो गई है जहां बीजेपी इसे कांग्रेस की गणित और विकृत मानसिकता करार दे रही है वहीं कांग्रेस का तर्क है कि कुछ कलेक्टर और अधिकारी बीजेपी के एजेंट और कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं और इसीलिए फूल सिंह बरैया ने यह बयान दिया है कांग्रेस भी बरैया के बयान का समर्थन कर रही है।
ये भी पढ़ें- “कहीं सरकार के इस फैसले से देश में तूफान न आ जाए”, एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- MP के स्कूलों का सिलेबस होगा अपडेट, जोड़ा जाएगा इस स्वतंत्रता सेनानी का पाठ, पढ़ाए जाएंगे वीरता के किस्से

Facebook



