Sidhi Road Accident News: सीधी सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार, सीएम डॉ. यादव ने रद्द किए अपने कार्यक्रम

Sidhi Road Accident News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गुरूवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक बोलेरो कहां खड़े ट्रक से टकरा गई।

  • Reported By: Manoj Jaiswal

    ,
  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 06:52 AM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 06:55 AM IST

Sidhi Road Accident News| Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सीधी जिले में गुरूवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी और 3 लोग घायल हुए थे।
  • वहीं इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई है।

Sidhi Road Accident News: सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गुरूवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रीवा रेफर किया गया था। वहीं अब जानकारी सामने आई है कि, घायलों में से एक व्यक्ति कीइलाज के दौरान मौत हो गई है। ऐसे में इस सड़क हादसे में मारने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है।

यह भी पढ़ें: Bangladesh vs Afghanistan Asia cup 2025: नबी के तूफानी बल्लेबाजी के बावजूद हार गया अफगानिस्तान.. ख़त्म हुआ एशिया कप 2025 का सफर

कैसे हुआ हादसा

Sidhi Road Accident News:  आपको बता दें, सीधी जिले के बहरी तहसील में 19 सितंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव का दौरा होने वाला था। जहां एक दिन पूर्व भी कार्यक्रम स्थल बाईपास में भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दे कि, कार्यक्रम स्थल पर टेंट से लदा ट्रक खडा था और तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ट्रक में पीछे से टकरा गया। इस हादसे में तीन लोगों को घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रीवा रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज से शुरू होगा इन राशि के जातकों का शुभ समय, मिलेगा मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद 

गुरूवार शाम को हुआ हादसा

Sidhi Road Accident News:  आपको बता दें कि, घटना बाहरी बाईपास नेशनल 39 में शाम के लगभग 7:30 बजे घटी। हादसे में शिकार मृतक एक व्यक्ति सागर का है जो टेंट की गाड़ी में था। वहीं 2 व्यक्ति बहरी के पास जेठुला के निवासी है। जिला अस्पताल पूरा पुलिस छावनी में तब्दील है। वहीं जिला चिकित्सालय सीधी पहुंचे पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने इस घटना पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही मृतकों को 25-25 लाख रुपए देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Vande Bharat: ‘वोट चोरी’, आरोपों की झड़ी..’बम’ या फुलझड़ी? राहुल गांधी का आरोप ‘बम’ में कितना दम? देखें वीडियो 

सीएम ने रद्द किए कार्यक्रम

Sidhi Road Accident News:  वहीं इस हादसे पर सीएम डॉ मोहन यादव ने दुख जताया है और सीधी और रीवा में होने वाले अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। सीएम डॉ. यादव ने घायलों के त्वरित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रशासन को प्रभावित परिवारों को सहायता देने के भी निर्देश दिए है।