Publish Date - May 20, 2025 / 03:11 PM IST,
Updated On - May 20, 2025 / 03:11 PM IST
Today Live News & Updates 27th May 2025/Image Credit: MPDPR
HIGHLIGHTS
2 लाख महिलाओं के सम्मलेन को भोपाल में पीएम मोदी सम्बोधित करेंगे
सभी क्षेत्र में महिलाओं के लिए आवास के लिए बैठक में निर्णय लिया गया
वर्किंग वूमेन के लिए हॉस्टल बनाने का निर्णय लिया गया
Mohan Cabinet ke Faisle: इंदौर। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आज इंदौर के राजवाड़ा में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, 2 लाख महिलाओं के सम्मलेन को भोपाल में पीएम मोदी सम्बोधित करेंगे। सभी क्षेत्र में महिलाओं के लिए आवास के लिए बैठक में निर्णय लिया गया है। वर्किंग वूमेन के लिए हॉस्टल बनाने का निर्णय लिया गया है।
राहवीर योजना शुरू की जा रही है। जब कभी एक्सीडेंट हो जाता है तो लोग देखकर आगे बढ़ जाते हैं। इस पर सीएम ने चिंता व्यक्त की है। ऐसे में अब जहां भी एक्सीडेंट होगा, जो भी व्यक्ति घायल को अस्पताल पहुंचाएगा उसे सरकार की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने इस बार MSP 2400-2500 रुपए तय थी, लेकिन सरकार ने 2600 रुपए प्रति क्विंटल में गेहूं खरीदा। पिछली बार से 30 लाख मीट्रिक टन ज्यादा खरीदी की है। किसानों को 20 हजार करोड़ रुपयों का भुगतान किया गया है।
प्राकृतिक और ऑर्गनिक खेती हो इसलिए सीतामऊ में किसान समागम हुआ है। 26 से 28 मई को नरसिंहपुर किसान समागम होगा।
भोपाल इंदौर दोनों के 5- 5 जिलों को मिलाकर मेट्रोपोलिटिन कॉउंसिल बनाया गया है।
भोपाल से इदौर भोपाल मेट्रो के उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।
पीएम ने चार मजबूत स्तम्भों महिला, युवा ,किसान और गरीब भाई-बहन की बात की है।
2 लाख महिलाओं के सम्मलेन को पीएम भोपाल में सम्बोधित करेंगे। सभी क्षेत्र में महिलाओं के लिए आवास के लिए बैठक में निर्णय लिया गया है।
भोपाल से इदौर भोपाल मेट्रो के उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।
प्रदेश के अलग अलग जिलों में देवी अहिल्या के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन होगा।
मेट्रोपोलिटिन विकास प्राधिकरण के लिए नियम बनाया गया है।
इंदौर के पांच जिलों को लेकर मेट्रोपोलिटिन कॉउंसिल बनाई गई है। कैबिनेट में इसका प्रस्ताव पास किया गया है। तीन चरणों कॉउंसिल होगी।
केंद्र सरकार का स्वछता मिशन लगातार चलता रहे इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के लिए 277 करोड़ रु स्वीकृत किए गए है।
स्किल डेवलपमेंट योजना की शुरुआत की जाएगी, इसके लिए 1 हज़ार करोड़ रूपये राशि स्वीकृत की गई है।
युवा महिलाओं के लिए योजना, ओम्कारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य के स्मारक, लायब्रेरी, पूरे क्षेत्र को विकसित करने के लिए 2100 करोड़ रु केबिनैट ने मंजूर किए हैं।