Rajgarh News
राजगढ़: Rajgarh News डिप्टी रेंजर को मिली धमकियों के मामले में विधायक हजारीलाल दांगी की प्रतिक्रिया सामने आई। राजगढ़ जिले में डिप्टी रेंजर मोहन द्वारा मिली जान से मार देने और गुप्तांग काट देने की धमकी की शिकायत के मामले में अब खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
विधायक दांगी ने इस शिकायत को निराधार और राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि मैंने आज तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी पर कोई दबाव नहीं बनाया है, ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं।
दरअसल, एमपी के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर क्षेत्र फॉरेस्ट विभाग के डिप्टी रेंजर को गर्दन और प्राइवेट पार्ट काटने की धमकी मिली थी। विभाग की उड़नदस्ता टीम ने छापीहेड़ा में अवैध लकड़ी और बिना परमिट के संचालित आरा मशीनों पर कार्रवाई करते हुए चार मशीनों को सील किया था। इसके बाद डिप्टी रेंजर मोहन सोनगिरा को लगातार जान से मारने और गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकियां मिलने लगीं। मामले में खिलचीपुर के विधायक हजारीलाल दांगी का नाम भी सामने आया था, जिसके बाद विधायक दांगी ने इस शिकायत को निराधार बताया है।