Rajgarh News: डिप्टी रेंजर को जान से मारने की धमकी, विधायक ने दी सफाई, कहा- मैंने किसी पर दबाव नहीं बनाया

Rajgarh News: डिप्टी रेंजर को जान से मारने की धमकी, विधायक ने दी सफाई, कहा- मैंने किसी पर दबाव नहीं बनाया

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 09:56 PM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 09:56 PM IST

Rajgarh News

HIGHLIGHTS
  • राजगढ़ के खिलचीपुर क्षेत्र में डिप्टी रेंजर को मिली जान से मारने की धमकी का मामला
  • विधायक हजारीलाल दांगी ने कहा – “शिकायत झूठी और राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है।”
  • फॉरेस्ट विभाग ने अवैध लकड़ी कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार आरा मशीनों को सील किया था

राजगढ़: Rajgarh News डिप्टी रेंजर को मिली धमकियों के मामले में विधायक हजारीलाल दांगी की प्रतिक्रिया सामने आई। राजगढ़ जिले में डिप्टी रेंजर मोहन द्वारा मिली जान से मार देने और गुप्तांग काट देने की धमकी की शिकायत के मामले में अब खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Rajgarh News विधायक दांगी शिकायत को बताया निराधार

विधायक दांगी ने इस शिकायत को निराधार और राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि मैंने आज तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी पर कोई दबाव नहीं बनाया है, ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, एमपी के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर क्षेत्र फॉरेस्ट विभाग के डिप्टी रेंजर को गर्दन और प्राइवेट पार्ट काटने की धमकी मिली थी। विभाग की उड़नदस्ता टीम ने छापीहेड़ा में अवैध लकड़ी और बिना परमिट के संचालित आरा मशीनों पर कार्रवाई करते हुए चार मशीनों को सील किया था। इसके बाद डिप्टी रेंजर मोहन सोनगिरा को लगातार जान से मारने और गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकियां मिलने लगीं। मामले में खिलचीपुर के विधायक हजारीलाल दांगी का नाम भी सामने आया था, जिसके बाद विधायक दांगी ने इस शिकायत को निराधार बताया है।

धमकी किसे और क्यों दी गई थी?

डिप्टी रेंजर मोहन सोनगिरा को धमकी दी गई थी, क्योंकि उन्होंने अवैध लकड़ी कारोबार पर कार्रवाई की थी।

इस मामले में विधायक हजारीलाल दांगी पर क्या आरोप लगे हैं?

डिप्टी रेंजर ने अपनी शिकायत में कहा कि धमकियों के पीछे विधायक दांगी का नाम आ रहा है।

विधायक दांगी ने क्या प्रतिक्रिया दी है?

उन्होंने सभी आरोपों को झूठा और राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित बताया है।