Reported By: Nasir Gouri
,ग्वालियर: Gwalior Crime News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आईटीआई छात्र का अपहरण कर गोली मारकर घायल करने वाले मुख्य आरोपी युवराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल आरोपी के तीन साथी अभी भी फरार है। पुलिस को आरोपी ने खुलासा कर बताया है कि छात्र सत्यम उसकी गर्लफ्रेंड से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड उससे बात नहीं करना चाहती थी। फिर भी वहां मान नहीं रहा था। इसके बाद उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसे तिघरा ले जाकर गोली मारकर फरार हो गए थे वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
Gwalior Crime News: दरअसल, भिंड जिले के नयापुरा निवासी 20 साल का सत्यम वर्मा आईटीआई का छात्र है। 14 अगस्त को अपनी परीक्षा देने ग्वालियर आया था। पेपर देकर बस स्टैंड से बस में बैठकर वापस भिंड जा रहा था। दोपहर के समय जब बस गोला का मंदिर चौराहा पर रूकी, तभी वहां पर युवराज वर्मा अपने 3 अन्य साथियों के साथ बिना नंबर की दो बाइक से आया और कट्टा अड़ाकर अपहरण कर लिया। फिर वहां उसे डबरा से शिवपुरी ले गए। शिवपुरी से फिर उसे लेकर गुर्जा गांव रोड तिघरा के किनारे लेकर आया। यहां छात्र की मारपीट के बाद आरोपी ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए थे। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, उसकी शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि छात्र को गोली मारने वाला आरोपी युवराज वर्मा मेहरा कॉलोनी में आया हुआ है। इसका पता चलते ही एसआई तुलाराम के नेतृत्व में पुलिस पार्टी रवाना की गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी युवराज ने पुलिस पूछताछ में खुलासा कर बताया कि वहां एक मोबाइल शॉप पर काम करता है और उसकी एक युवती गर्लफ्रेंड है। जिससे बात करने के लिए सत्यम फोर्स कर नजदीकियां बढ़ाना चाहता था, लेकिन युवती उससे बात करने के लिए तैयार नहीं थी। जब इस बात का पता उसे चला तो उसने अपने तीन साथियों के साथ योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवराज को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करते हुए अन्य फरार तीन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।