CM Shivraj suspended 3 officers latest news : डिंडोरी। मध्यप्रदेश में लगातार अधिकारी सस्पेंड होते जा रहे है। इन दिनों शिवराज पूरे एक्शन मूड दिखाई दे रहे हो। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान नायक की भूमिका में नजर आ रहे है। जहां भी जाते है धड़ाधड़ फैसले लेते है। मंच पर संबोधन के बीच से ही किसी भी अधिकारी को बुला लेते है और कार्यों की जानकारी लेते हुए अगर कुछ गलत दिखा तो वहीं से वहीं फैसला कर सस्पेंड कर देते है।
CM Shivraj suspended 3 officers latest news : प्रदेश के डिंडोरी जिले में भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम ने जलसंसाधन विभाग के 3 अधिकारी को तुरंत ही सस्पेंड कर दिया है। जिसमें से कार्यपालन यंत्री, SDO और सब इंजीनियर सस्पेंड हुए है। सीएम ने बिलगढा बांध की नहरों के निर्माण-मेंटनेंस की जानकारी ली तो पता चला कि उसमें गड़बड़ी हो रही है। सीएम ने तुरंत ही चलते चलते इन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।
read more : इन राशियों के लिए खुशियों की सौगात ला रहा नया साल, सालभर होगी धनवर्षा
EE वी जी एस सांडिया
SE एस के चौधरी
SDO बेलगांव , एम के रोहतास
निलंबित किए गए
बीजेपी नेता ने अपने ही पार्टी को लिया आड़े हाथ,…
2 hours agoभोपाल के इतिहास और नवाबों पर नया विवाद शुरू! गीतकार…
12 hours ago