मध्यप्रदेश की ताजातरीन खबरों के लिए जुड़े हमारे WhatsApp ग्रुप से,Click करें !
nails from student’s stomach in Gwalior
ग्वालियर। जिले में 17 साल के एक छात्र के पेट से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर 3-3 इंच की 27 कीलें निकाली हैं। बताया जा रहा है कि उसने खाने के दौरान ये कीलें निगली थीं। पता उस समय लगा जब उसे पेट में असहनीय दर्द हुआ।
परिजन उसे लेकर नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड कराया तो वो दंग रह गए। डॉक्टर हैरान थे कि बच्चा अब तक जिंदा कैसे हैं। कोई बड़ा नुकसान क्यों नहीं हुआ। इसके बाद नर्सिंग होम के सीनियर सर्जन ने तत्काल ऑपरेशन का फैसला लिया। ढाई घंटे के ऑपरेशन के बाद छात्र के आमाशय से 25 कील और छोटी आंत से 2 कील निकाली गई हैं।
यह भी पढ़ें: नाम वापसी के बाद.. तस्वीर साफ, अब है.. मुकाबले की तैयारी। बागियों को मनाने और जीत को लेकर दावे जारी
डॉक्टरों के मुताबिक छात्र की हालत खतरे से बाहर है। उनके लिए ये ऑपरेशन सामान्य नहीं है। ऐसा केस पहली बार ही सामने आया है। दरअसल उपनगर मुरार के आर्य नगर के रहने वाले 17 साल के धनंजय कुमार को एक दिन पहले पेट में तेज दर्द हुआ। कुछ ही देर बाद उसका पेट फूलना शुरू हो गया और उल्टियां होने लगीं। जब दर्द असहनीय हुआ तो परिजन उसे लेकर निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिग को लेकर तैयारियां शुरू, AAI की टीम ने किया सर्वे
यहां डॉक्टरों ने दर्द का कारण जानने के लिए अल्ट्रा साउंड कराया तो वो हैरत में पड़ गए। उसके पेट में लोहे की कील ही कील नजर आईं। फौरन उन्होंने ऑपरेशन कर कीलें निकाली। धनंजय 27 कीलें कैसे खा गया ये रहस्य अब भी बरकरार है। परिजन का कहना है कि रात के खाने के दौरान लाइट चली गई थी। इसी दौरान वो कीलें खा गया। लेकिन ये बात गले नहीं उतरी।
यह भी पढ़ें: मुझे मेरा बेटा लौटा दो… मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर महिला ने लगाया बच्चा बदलने का आरोप, बोली- बेटे के बदले थमा दी बेटी