प्रदेश के 19 नगरीय निकायों होने वाले चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, 20 जनवरी को डाले जाएंगे वोट, इस दिन आएगा परिणाम

प्रदेश के 19 नगरीय निकायों होने वाले चुनाव के लिए तारीखों का ऐलानः Election Commission issued election program for MP urban body elections

  •  
  • Publish Date - December 28, 2022 / 07:33 PM IST,
    Updated On - December 28, 2022 / 07:33 PM IST

Govt Issues Transfer Order of Police Superintendent

भोपालः Election Commission issued election program मध्यप्रदेश के 19 नगरीय निकाय में होने वाले चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 20 जनवरी को इन सभी नगरीय निकायों में वोटिंग होगी। मतदाता सुबह 7 से शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

Read More : नए साल में करें ये 10 अचूक उपाय, होगा भाग्योदय, नहीं होगी धन की कमी

Election Commission issued election program राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक निर्वाचन क्षेत्रों में आज से आचार संहिता लागू हो गई है। 30 दिसंबर से 6 जनवरी तक नाम निर्देशन-पत्र लेने का कार्य होगा। 9 जनवरी को नाम वापसी होगी वहीं 20 जनवरी को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी नगरीय निकायों का परिणाम 23 जनवरी को जारी किया जाएगा। इन नगरीय निकायों में 720 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। कुल 5 लाख 7 हजार 308 मतदाता मतदान करेंगे।

Read More : प्रदेश में सर्द हवाओं का कहर! 15 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद, आदेश हुआ जारी

इन नगरीय निकायों में होंगे चुनाव

मध्यप्रदेश के जिन नगरीय निकायों में चुनाव होने हैं, उनमें राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी, सेंधवा, धार, मनावर और पीथमपुर, जैतहरी, ओंकारेश्वर, खेतिया, पानसेमल, पलसूद राजपुर, अंजड़, धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही शामिल है।