प्रदेश में दूर होगा बिजली संकट,इस जगह बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा तैरता सोलर पावर प्लांट

  •  
  • Publish Date - August 4, 2022 / 02:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

MP Solar Power Plant : ओंकारेश्वर- मध्यप्रदेश में बिजली की समस्या से अब लोगों को और राहत मिलने वाली है। सरकार ने राज्य में बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और ग्रामीण स्तर पर बिजली समस्याओं को दूर करने के लिए खंडवा में एक तैरता हुआ सोलर पावर प्लांट बनाया जा रहा है। यह सोलर पावर प्लांट साल 2022-23 तक 1200 मेगावाट बिजली पैदा करेगा। 600 मेगावॉट के इस प्रोजेक्ट में से 400 मेगावॉट बिजली मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा खरीदी जाएगी वहीं अधिकरियों का कहना है कि यह सोलर पावर प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा तैरता सोलर प्लांट बनेगा। इस पूरी परियोजना का अनुमानित खर्च करीब 3 हजार करोड़ रूपये है। यह सोलर पावर प्लांट ओंकारेश्वर बांध पर बनेगा।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : प्रदेश के नर्मदा नदी में दिखा अद्भूत नजारा, देशभक्ति का दिया अलग ही संदेश..

ओंकारेश्वर पावर सोलर परियोजना

MP Solar Power Plant : ओंकारेश्वर सोलर प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा तैरता सोलर एनर्जी प्लांट है। जिसमें सोलर प्लांट पानी पर तैरते रहेंगे। यह खंडवा में नर्मदा नदी के ओंकारेश्वर बांध पर बनाया जाएगा। जलस्तर कम होने पर सोलर प्लांट अपने आप ऊपर या नीचे की तरफ एडजस्ट हो जाएंगे। तेज लहरों की स्थिति में भी सोलर प्लांट पर कोई असर नहीं होगा और सूरज की किरणों से लगातार बिजली का उत्पादन होता रहेगा। साथ ही इससे पानी का वाष्पीकरण भी रुकेगा।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें