Chhatarpur News: खाद की कालाबाजारी से परेशान किसानों ने किया चक्काजाम, मौके पर पहुंची पुलिस

Chhatarpur News: खाद की कालाबाजारी से परेशान किसानों का गुस्सा फुट पड़ा। किसानों ने झांसी-खजुराहो NH 39 फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 01:32 PM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 01:32 PM IST

MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के छतरपुर में खाद की कालाबाजारी से परेशान किसानों का गुस्सा फुट पड़ा।
  • किसानों ने झांसी-खजुराहो NH 39 फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया।
  • किसानों ने धमौरा खाद वितरण दुकान के बाहर प्रदर्शन किया।

Chhatarpur News: छतरपुर: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से किसानों को खाद के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान खाद की कालाबाजारी और खाद ना मिलने से काफी ज्यादा परेशान है। वहीं प्रदेश के कई जगहों में खाद की किल्लत को लेकर परेशान किसान प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर मध्य प्रदेश के छतरपुर में किसानों ने प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें: Jashpur Rape News: नाबालिग को घर से भगाकर जंगल में रखा, फिर दो दिनों तक किया दरिंदगी, अब आरोपी की गिरफ्तारी से सब हिल गए

किसानों ने झांसी-खजुराहो NH 39 पर किया चक्काजाम

Chhatarpur News: मिली जानकारी के लिए अनुसार, खाद की कालाबाजारी से परेशान किसानों का गुस्सा फुट पड़ा। किसानों ने झांसी-खजुराहो NH 39 फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया। किसानों ने धमौरा खाद वितरण दुकान के बाहर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि, खाद वितरण दुकान में 1350 की खाद 1600 में बेची जा रही है।

यह भी पढ़ें: Guna News: गुना में छत्तीसगढ़ से आई मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा, 45 सालों की परंपरा का जबरदस्त नजारा, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाएगा

मौके पर पहुंची पुलिस

Chhatarpur News: इतना ही नहीं धमौरा खाद वितरण दुकान में रात के समय चोरी-छिपे खाद बेचने का वीडियो भी सामने आया था।इसके बाद किसानों का गुस्सा और भड़क उठा। ऐसा इसलिए क्योंकि, किसान खाद के लिए सुबह 5 बजे से लाइन में लगे हुए थे। चक्काजाम की खबर मिलते ही ओरछा रोड पुलिस ने मौके पर पहुंची और किसानों को समझाकर जाम खुलवाया।