मात्र 200 रुपए के लिए दरिंदों ने युवक को झोंका था भट्ठी में, पुलिस की पकड़ में आए तो पता चली ये बात

For only 200 rupees the young man was thrown into the furnace मात्र 200 रुपए के लिए दरिंदों ने युवक को झोंका था भट्ठी में, पुलिस की पकड़ में आए तो पता चली ये बात

  •  
  • Publish Date - October 12, 2022 / 08:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

4 peoples killed a man for 200 rupee: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में 200 रूपये के चक्कर में 4 लोगों ने एक युवक की जान ली थी। मामला उजागर होने पर पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार, मामले का खुलासा करते हुये एसडीओपी ने बताया कि आरोपियों ने भेलसा निवासी बहादुर उर्फ लाला यादव की धधकती आग की भट्टी में धक्का देकर जलाकर की थी हत्या। दरअसल यह पूरा मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के भेलसा गांव के जंगल का है जहां 27 जुलाई 2022 को पुलिस को भेलसा के जंगल में एक जली हुई लाश मिली थी, जिसमें मृतक की पहचान बहादुर उर्फ लाला यादव निवासी भेलसा के रूप में हुई थी।

Read More: 5G की दुनिया में तहलका मचाने आ रहा है अडानी ग्रुप, JIO-Airtel की बढ़ी टेंशन, कंपनी जल्द करेगी ये बड़ा ऐलान 

4 peoples killed a man for 200 rupee पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की और संदेह के आधार पर गांव के रच्चू यादव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि 26 जुलाई 2022 को रच्चू यादव ने जंगल में कच्ची शराब बनाने की योजना बनाई थी, और मृतक बहादुर यादव को मजदूरी के लिए ले गया था। इसी दौरान मजदूरी के रुपयों को लेकर उनमें विवाद हो गया। मृतक बहादुर यादव जहां मजदूरी के 500 रुपये मांग रहा था, वही आरोपी राजपाल उर्फ रच्चू यादव, आशीष यादव, रमेश यादव, राजेश अहिरवार 300 रुपये देने की बात कह रहे थे।

Read More: Virat Kohli’s restaurant ‘one8.commune’ opened: सिंगर किशोर कुमार के बंगले में खुला विराट कोहली का RESTAURANT, सोशल मीडिया में तस्वीरें हुई वायरल 

4 peoples killed a man for 200 rupee इसी को लेकर विवाद हुआ और चारों आरोपियों ने मिलकर देसी कच्ची शराब बनाने के लिये जल रही भट्टी में धक्का देकर हत्या कर दी, साथ ही साक्ष्य छिपाने के लिये भटटी से शव निकालकर एक पेड़ के नीचे डालकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश कर दिया है।

Read More: Karwa Chauth 2022: 46 साल बाद करवा चौथ पर बन रहा दुर्लभ संयोग, पूरी होगी मनोकामना, बस कर लें ये उपाय