Congress workers fight for tickets
भोपाल। Congress workers fight for tickets : मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव होने को है। इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रमुख पार्टियां उम्मीदवार को लेकर मंथन कर रही है। इस बीच कांग्रेस में मारपीट की खबर आई है। दरअसल भोपाल में पार्षद के टिकट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बवाल मच गया।
मामला यहां तक बढ़ गया कि कांग्रेस कार्यकर्ता एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया, यहां तक की जमकर गालियां भी और एक दूसरे के उपर सुर्खियों भी फेंकी। जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बताया, मीटिंग में दावेदारों से बायोडाटा लिए जा चुके थे। मीटिंग खत्म हो गई थी। इसके बाद कुछ कार्यकर्ता में नोकझोंक हो गई। जो मारपीट कर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें: यहां के पूर्व CM की अचानक बिगड़ी तबीयत, इस अस्पताल में कराया गया भर्ती…
Congress workers fight for tickets कांग्रेसियों में चले लात-घूंसे को लेकर अब बीजेपी लगातार बयान दे रही है। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हम लोग हमेशा देखते रहे हैं कांग्रेस में जूतमपेजार होती है। अभी तो और भी देखने को मिलेगी। कांग्रेस गुटबाजी में बंटी है, कांग्रेस केडरबेस पार्टी तो है नहीं.. कांग्रेस तो कंपनी में बंटी है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कई कंपनी हैं।
यह भी पढ़ें: जियो ने बढ़ाया इस सस्ते प्लान का दाम, ग्राहकों की जेब में मारी जबरदस्त सेंध, इन यूजर्स पर पड़ेगा असर…
पूर्व मंत्री ने कहा- कांग्रेस की लहर चल रही है..
कांग्रेसियों के बीच हुए मारपीट मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में टिकिट को लेकर मारपीट पर कहा कि क्रेज है कांग्रेस का इसलिए कार्यकर्ता टिकट के लिए लड़ रहे हैं। BJP में क्रेज नहीं है इसलिए उनके यहां ऐसा नहीं हो सकता। सभी को लग रहा है की कांग्रेस की लहर चल रही है। इसलिए टिकिट के लिए लड़ रहे हैं। ये टिकट लेने की लड़ाई है।
यह भी पढ़ें: PUBG के बाद TikTok की होगी वापसी , बैन से बचने के लिए अपनाई ये Trick..
बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर मंत्री ने आगे कहा कि पार्टी में सबसे चर्चा के बाद ही टिकट वितरण होगा। पार्टी जिस कार्यकर्ता को टिकट देगी वह जीतेगा । बीजेपी अनुशासित पार्टी है। हमारा कार्यकर्ता हमेशा पार्टी को प्राथमिकता देता है। जिसको भी पार्टी टिकट देगी। उसका सभी कार्यकर्ता समर्थन करेंगे।
कांग्रेस नेताओं की बैठक में हुई मारपीट पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसमें नया क्या है और खबर क्या है। बैठक शांतिपूर्ण होती तो खबर होती। यह तो कांग्रेस की नेट प्रैक्टिस है। जो चुनाव के पहले होती है। चुनाव से पहले जो कर रहे हैं, यह कांग्रेस की संस्कृति का एक अंग है।
यह भी पढ़ें: ‘मिर्जापुर’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ रह गए पीछे, ‘आश्रम 3’ ने रिलीज होते ही बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड…