Arsh Jain Guna: बागेश्वर धाम के बाद अब ‘थर्ड आई’ चमत्कार! 15 साल के लड़के का दावा- देख सकता हूं बंद आंखों से, कैमरे पर LIVE टेस्ट ने सबको चौंकाया
Arsh Jain Guna: बागेश्वर धाम के बाद अब ‘थर्ड आई’ चमत्कार! 15 साल के लड़के का दावा- देख सकता हूं बंद आंखों से, कैमरे पर LIVE टेस्ट ने सबको चौंकाया
Arsh Jain Guna/Image Source: IBC24
- तीसरी आंख’ का दावा LIVE कैमरे पर,
- 15 साल का आर्ष जैन बना नया चमत्कार,
- देख सकता है पट्टी बांधकर,
गुना: Arsh Jain Guna: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बाद अब मध्य प्रदेश के गुना से एक नया नाम सुर्खियों में है 15 वर्षीय आर्ष जैन जो तीसरी आंख यानी थर्ड आई होने का दावा कर रहा है। आर्ष का कहना है कि वह आंखों पर पूरी तरह पट्टी बांधने के बाद किताब पढ़ सकता है चित्र पहचान सकता है और यहां तक कि दूर बैठे व्यक्ति की स्थिति भी बता सकता है।
उसका दावा है कि यह कोई जादू नहीं बल्कि सनातन धर्म अध्यात्म और गुरु की प्रेरणा से हासिल शक्ति है। साइंस कहता है नहीं हो सकता लेकिन जहां विज्ञान इन तमाम बातों को मात्र भ्रम मानता है और कहता है कि ब्रेन की ऐसी कोई क्षमता नहीं है वहीं आर्ष कहता है कि वह तीसरी आंख की पांच स्टेज में से चौथी पांचवीं स्टेज तक पहुंच चुका है। उसका अगला लक्ष्य है भविष्य देखने की शक्ति प्राप्त करना।
Arsh Jain Guna: जब कैमरे के सामने आर्ष से LIVE में उसकी क्षमताओं की जांच की गई, तो उसने बिना आंखों से देखे कई चित्रों की पहचान शब्दों को पढ़ना और बंद लिफाफे में रखी वस्तुओं को पहचानना जैसी बातें कर दिखाईं। इस प्रदर्शन ने दर्शकों और जांच करने वालों को सोचने पर मजबूर कर दिया क्या यह वाकई साधना का परिणाम है। या कोई ट्रिक। या फिर थर्ड आई जैसा कोई अलौकिक चमत्कार।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ी सिनेमा का मशहूर अभिनेता गिरफ्तार, गांजा तस्करी करने का आरोप, 4 साल से दे रहा था पुलिस को चकमा
- पहली पत्नी से तलाक नहीं, दूसरी से कर ली शादी… ससुराल वालों ने दामाद जी की जमकर हुई धुनाई, अस्पताल में भर्ती
- Instagram पर धमकी भरे वीडियो बनाना पड़ा महंगा! पुलिस ने बदमाशों को भेजा जेल, अब वायरल हो रहे रोते हुए वीडियो

Facebook



