Guna Murder News: बिहार चुनाव की बहस में बहा खून! रिजल्ट पर तू-तू मैं-मैं… फिर JDU समर्थक मामाओं ने RJD वाले भांजे को दे दी खौफनाक मौत

Guna Murder News: बिहार चुनाव की बहस में बहा खून! रिजल्ट पर तू-तू मैं-मैं… फिर JDU समर्थक मामाओं ने RJD वाले भांजे को दे दी खौफनाक मौत

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 09:42 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 09:42 PM IST

Guna Murder News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • "राजनीतिक बहस बनी मौत का कारण
  • दो मामाओं ने RJD समर्थक भांजे की जान ले ली
  • JDU समर्थक मामाओं की हैवानियत

गुना: Guna Murder News: बिहार विधानसभा चुनाव की सियासी तकरार ने हजारों किलोमीटर दूर गुना में खूनी रूप ले लिया। आरजेडी समर्थक भांजा शंकर मांझी (22) को उसके ही जेडीयू समर्थक मामाओं ने निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया।

राजनीतिक बहस बनी मौत का कारण (Guna Crime Update)

घटना कैंट थाना क्षेत्र में एक क्वार्टर निर्माण स्थल की है, जहां बिहार से मजदूरी करने आए तीनों युवक रविवार रात शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार को लेकर बहस शुरू हुई। बात इतनी बढ़ी कि गुस्से में मामाओं राजेश (25) और तूफानी मांझी (27) ने पहले शंकर को पीटा और फिर पास के कीचड़ भरे गड्ढे में उसका मुंह दबा दिया। उन्होंने यह तब तक किया जब तक कि शंकर का दम नहीं घुट गया।

JDU समर्थक मामाओं की हैवानियत (Bihar Political Clash)

Guna Murder News: सुबह शव मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी मामाओं को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने राजनीतिक विवाद और नशे की हालत में हत्या करना कबूल किया। मामला गुना के कैंट थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें

गुना हत्या मामले में आरोपी कौन हैं?

A1: हत्या करने वाले आरोपी मामाओं में राजेश (25) और तूफानी मांझी (27) शामिल हैं।

हत्या किस कारण हुई और कहाँ हुई?

A2: यह हत्या राजनीतिक विवाद और नशे की हालत में हुई, घटना गुना के कैंट थाना क्षेत्र के क्वार्टर निर्माण स्थल पर हुई।

गुना पुलिस ने इस हत्या मामले में क्या कार्रवाई की?

A3: पुलिस ने दोनों आरोपी मामाओं को गिरफ्तार किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।