Publish Date - June 27, 2025 / 09:53 PM IST,
Updated On - June 27, 2025 / 09:53 PM IST
Guna News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
गुना में उल्टी-दस्त से मचा हड़कंप,
एक महिला की मौत, दर्जनों ग्रामीण अस्पताल में भर्ती,
हैजा की आशंका से गांव में दहशत,
गुना: Guna News: जिले के बमोरी क्षेत्र में मुहाल कॉलोनी में अचानक उलटी दस्त के कारण हड़कंप मच गया है। गांव में हैजा फैलने की संभावना भी जताई जा रही है। बुधवार शाम शुरू हुई बीमारी की चपेट में अब तक दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण बीमार पड़ चुके हैं। महिलाएं और बच्चों व अधिक उम्र वाले वृद्धो की स्तिथि गंभीर बनी हुई है।
Guna News: ग्रामीणों ने बताया उल्टी दस्त होने के कारण इसी गांव की एक महिला उर्मिला बाई की मौत हो चुकी है, वहीं तीन दिन पहले एक बुजुर्ग की मौत हुई है। जिसे ग्रामीण इसी बीमारी से जोड़कर बता रहे हैं। उल्टी-दस्त और डिहाइड्रेशन के लक्षणों के साथ कई लोगों को जिला अस्पताल व निजी क्लिनिकों व अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Guna News: मामला सामने आने के बाद गुना कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को सख्त हिदायत दी है। कि गांव में बीमारी फैलने का कारण क्या है इसका पता करें। प्रशासन अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। लेकिन इसके बावजूद लोगों के बीमार होने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
Guna News: ग्रामीणों में आक्रोश और बढ़ता जा रहा है। इधर स्वास्थ्य विभाग को कोई सफलता नहीं मिल रही है। कि बीमारी फैलने का आखिर कारण क्या है?? फिलहाल मेडिकल टीमें गांव में कैंप कर रही हैं और हर मरीज की हालत पर नजर रखी जा रही है। लेकिन बावजूद इसके सुधार नहीं हो रहा है।