Reported By: Neeraj Yogi
,MP Crime/Image Source: IBC24
गुना: Guna Newsसोशल मीडिया और तकनीक के इस दौर में जहां संवाद आसान हुआ है वहीं साइबर ठगों ने लोगों को फंसाने के तरीके भी और शातिर बना लिए हैं। ऐसा ही एक मामला गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक को लड़की बनकर फंसाया गया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर मोटी रकम की ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी गई। मामले ने तब तूल पकड़ा जब पुलिस को भी शक हुआ कि फोन पर बात करने वाली ‘लड़की’ दरअसल कोई और ही हो सकता है। MP Crime
MP Crime: आरोपियों ने पहले एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल रीना सोनी के नाम से बनाई। फिर उस प्रोफाइल से युवक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। चैटिंग शुरू हुई फोन नंबर एक्सचेंज हुआ और लड़की जैसी आवाज़ में बात करने वाले साइबर ठग ने युवक का विश्वास जीत लिया। कुछ ही दिनों में बात वीडियो कॉलिंग तक पहुंच गई। फर्जी लड़की ने युवक को व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक स्थिति में लाकर उसकी रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद शुरू हुआ असली खेल ब्लैकमेलिंग का। आरोपी ने युवक से पैसों की मांग शुरू कर दी और जब वह नहीं माना तो युवक के एक रिश्तेदार को भी इसी तरीके से फंसा लिया। आरोपी ने 50 हजार रुपये की मांग की जिसमें से 10 हजार रुपये वह वसूल भी चुका था।
Read More : भैंस चोरी से तंग ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर किया हंगामा, जाम में एंबुलेंस तक फंसी
MP Crime: जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया यह एक बड़ी चुनौती बन गया। एसपी अंकित सोनी के नेतृत्व में साइबर सेल और आरोन थाना पुलिस की टीम ने जांच शुरू की। थाना प्रभारी बृजमोहन सिंह भदौरिया और उनकी टीम ने तकनीकी निगरानी और सोशल मीडिया विश्लेषण के जरिए आरोपी की पहचान कर ली और आखिरकार उसे इंदौर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक उर्फ देवानंद प्रजापति (24 वर्ष) के रूप में हुई है जो मूलतः पठार मोहल्ला, आरोन का निवासी है और वर्तमान में पालदा नाका, इंदौर में रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से 5000 रुपये नकद और ठगी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन जब्त किया है।