Gwalior Cows death ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां हाई-टेंशन लाइन टूटकर गिरने से आठ गायों की मौत हो गई। गायों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया । बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया।
Gwalior Cows death दरअसल, पूरा मामला जनकगंज थाना क्षेत्र के तारागंज का है। यहां हाई-टेंशन लाइन अचानक टूटकर गिर गई। तार सीधे सड़क पर बैठी गायों पर जा गिरी तार में पहले से करंट प्रवाहित था , जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर जमकर हंगाम किया। उन्होंने बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव किया और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस आक्रोशित युवाओं को शांत करने के लिए मौके पर पहुंची। फिलहाल, इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा, 8 गायों की मौके पर मौत, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा , बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप#MadhyaPradesh #Gwalior #MPNewshttps://t.co/OBJTsZbVt7
— IBC24 News (@IBC24News) November 20, 2025