Reported By: Nasir Gouri
,Gwalior Mid Day Meal/ Image Source: IBC24
Gwalior Mid Day Meal ग्वालियर : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को परोसा जाने वाला मिड-डे मील अक्सर चर्चा में रहता है। कभी यह मेन्यू के अनुसार तैयार नहीं होता, तो कभी भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते हैं। ताज़ा मामला ग्वालियर ज़िले से सामने आया है, जहाँ मध्यान्ह भोजन में परोसी जाने वाली सब्ज़ी में मरा हुआ मेंढक मिला है। इस घटना के बाद स्कूल में शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया। उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फ़िलहाल इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी और सीईओ जिला पंचायत ने जाँच के आदेश दे दिए हैं।
Gwalior Mid Day Meal मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर गिरवाई का है। यहाँ सोमवार की सुबह छात्रों को मध्यान्ह भोजन बाँटते समय सब्ज़ी
देखते ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया। भोजन वितरण करने वाली महिला कर्मचारी ने, जब मध्यान्ह भोजन बाँटने के लिए सब्ज़ी के बर्तन में चमचा चलाया, तो पक्का हुआ मेंढक चमचे में आ गया। विद्यालय स्टाफ और बच्चों के अनुसार, मिड डे मील की गुणवत्ता पर पहले भी कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं। कई मौकों पर खाने में बदबू, कीड़े और दूषित सामग्री मिल चुकी है।
Gwalior Mid Day Meal घटना के बाद शिक्षकों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने इस घटना की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी और सीईओ जिला पंचायत से की। मामला संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जाँच के आदेश दे दिए हैं।