Betul Hospital Me Engineer Ki Pitai
ग्वालियर। Gwalior Crime: ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया गया कि, यह घटना हजीरा थाना क्षेत्र के राठौर चौक में हुई। पुलिस के बताए अनुसार, मृतक युवक का 10 दिन पहले आरोपियों के साथ विवाद हुआ था।
मामले में पुलिस ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले चार युवकों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, “हम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रहे हैं।
Gwalior Crime: वहीं इस घटना के बाद SP ने फरार आरोपियों पर 10 हज़ार का ईनाम भी घोषित किया है। घटना के स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जिसे देखते हुए पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी सूचना के लिए आगे आने की अपील की है।