Gwalior Gangrape News: अपनी ही बहू पर बिगड़ी दो जेठों की नियत, पति के बाहर जाते ही मिलकर मिटाते थे हवस, अब ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Gwalior Gangrape News: अपनी ही बहू पर बिगड़ी दो जेठों की नियत, पति के बाहर जाते ही मिलकर मिटाते थे हवस, अब ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Gwalior Gangrape News: अपनी ही बहू पर बिगड़ी दो जेठों की नियत, पति के बाहर जाते ही मिलकर मिटाते थे हवस, अब ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Gwalior Gangrape News/image Source: IBC24

Modified Date: September 15, 2025 / 04:41 pm IST
Published Date: September 15, 2025 4:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में शर्मनाक वारदात,
  • दो जेठों ने भाभी से किया गैंगरेप,
  • पति भी निकला आरोपी,

ग्वालियर: Gwalior Gangrape News:  मध्यप्रदेश के ग्वालियर में छोटे भाई की पत्नी के साथ दो जेठों ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। पति की अक्सर तबियत खराब होने पर वह इलाज के लिए जिला रतलाम 20-20 दिन के लिए हर महीने जाता था और इस दौरान दोनों जेठ घटना को अंजाम देते थे। जब महिला विरोध करती तो वहां उसकी मासूम बेटी की हत्या करने की धमकी देते थे। घटना डबरा सिटी थाना क्षेत्र के जंगीपुर की है। जब महिला ने पति को जेठों की करतूत बताई तो पति ने भी उसकी बातों को झूठा मानते हुए मारपीट कर दी। जिस पर महिला मायके चली आई। पंचायत बिठाई गई लेकिन ससुराल पक्ष के लोग नहीं आए तो महिला परिवार के साथ थाने पहुंची और शिकायत की। वहीं पुलिस ने दोनों जेठ और पति के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : रायपुर न्यूड पार्टी का इस जिले से जुड़ा कनेक्शन, सामने आया चौंकाने वाला राज, आरोपी में जिला अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल, नाम गोल्डन मैन

Gwalior Gangrape News:  दरअसल डबरा सिटी में रहने वाली 25 साल की पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत की है कि उसका निकाह 5 मई 2023 को डबरा निवासी एक युवक के साथ हुआ था। निकाह के एक साल तक वह अपनी ससुराल में ठीक से रह रही थी। उसके पति का स्वास्थ्य अक्सर खराब होने के कारण वह जाबरा शरीफ की दरगाह पर 20-20 दिन के लिए जिला रतलाम जाता था। 10 जनवरी 2025 को महिला का पति एक महीने के लिए जाबरा शरीफ की दरगाह रतलाम गया हुआ था। तभी देर रात एक बजे वह अपनी 10 महीने की बेटी के साथ कमरे में सो रही थी। दरवाजे पर कूलर रखा हुआ था जिस कारण कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। तभी पीड़िता का मझला जेठ कमरे में आया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता ने विरोध किया तो उसने पास सो रही दस माह की बच्ची की हत्या की धमकी दी। मझले जेठ के जाने के बाद बड़ा जेठ कमरे में आया और उसने भी दुष्कर्म किया। जब महिला ने अपने जेठों की इस हरकत का विरोध किया तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे साथ ऐसा करने से तुम्हारे पति का स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा। यदि तुम इस बात का विरोध करोगी या किसी को कुछ बताओगी तो सब कुछ बिगड़ जाएगा। इसके बाद दोनों जेठ ने कई बार उसके साथ ऐसा किया।

 ⁠

Read More : प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने दी जान! ज़हर पीकर खुद को लगाई आग, परिजनों ने किया चौकानें वाला खुलासा

Gwalior Gangrape News:  फरवरी 2025 में जब महिला का पति जाबरा से घर वापस आया तो उसने पति को सारी बात बताई, लेकिन पति ने उसकी बात झूठी मानते हुए उल्टा उसकी मारपीट कर दी। उसके बाद 23 फरवरी 2025 को जंगीपुर वाले घर से बाजार वाले घर पर वह रहने लगी। वहां भी जब पति घर पर नहीं होते थे तो जेठ ऐसा ही करते थे। उनसे परेशान होकर पीड़िता अपने मायके आ गई। पति लेने आया तो उसने जाने से मना कर दिया। परिजन ने कारण पूछा तो उसने आपबीती सुनाई। इसके बाद मायके वालों ने समाज व परिवार के लोगों को लेकर पंचायत बुलाई लेकिन पीड़िता के ससुराल पक्ष से कोई नहीं आया। इसके बाद परिवार के लोग पीड़िता के साथ दो दिन पहले महिला थाने पहुँचे और शिकायत की। वहीं महिला थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों जेठों और पति के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज किया। घटना डबरा सिटी थाना की होने पर केस डायरी वहां भेज दी गई। इसके बाद डबरा सिटी थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों जेठ और पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।