Publish Date - September 17, 2025 / 05:32 PM IST,
Updated On - September 17, 2025 / 08:19 PM IST
Gwalior News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
ग्वालियर में ऑनलाइन ठगी का खुलासा
युवक से 81,500 की ठगी,
पुलिस ने एक हफ्ते में रकम वापिस दिलाई,
ग्वालियर:Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवक के साथ ओएलएक्स पर फ्रॉड, ऑनलाइन खरीदारी में ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी उदित राठौर के साथ हुई है। उदित ने ओएलएक्स पर सैमसंग गैलेक्सी अल्ट्रा एस25 मोबाइल खरीदते समय ठग द्वारा 81,500 रुपए ठगे गए थे।
Gwalior News: उदित राठौर ने 17 अगस्त 2025 को ओएलएक्स वेबसाइट पर मोबाइल खरीदने का विज्ञापन देखा। दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर सामने वाले ने भरोसा दिलाया कि मोबाइल उपलब्ध है। बातचीत के दौरान ठग ने कई किश्तों में 81,500 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। बाद में न तो मोबाइल मिला और न ही ठग से संपर्क हो सका।
Gwalior News: परेशान होकर उदित राठौर ने 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने बैंक से समन्वय कर एक सप्ताह के भीतर पूरी राशि उनके खाते में वापस कराई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आर्थिक नुकसान टल गया और लोगों को साइबर अपराध से सावधान रहने का संदेश मिला।