Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior News: ग्वालियर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहाँ सास द्वारा पत्नी को घर नहीं भेजने पर बौखलाए दामाद ने सास की स्कूटी में आग लगा दी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दामाद को स्कूटी के पास आते-जाते कैद किया गया है। यह घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के आदिवासी मोहल्ले की है। सास ने दामाद के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, झांसी रोड थाना क्षेत्र के आदिवासी मोहल्ला गली नंबर पांच निवासी जानकी आदिवासी ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी बेटी पूजा की शादी हरिशंकर पुरम निवासी रवि आदिवासी से हुई थी। शादी के दो-तीन महीने बाद ही रवि पूजा से मारपीट करने लगा, जिससे पूजा नाराज होकर अपने मायके आ गई। पूजा गर्भवती थी और रवि द्वारा मारपीट के कारण जानकी ने उसे अपने घर वापस भेजने से मना कर दिया। इस बात को लेकर रवि और जानकी के बीच विवाद हुआ।
Gwalior News: कुछ दिन पहले रवि पूजा को ले जाने की जिद पर अड़ा, लेकिन मना करने पर वह चला गया। अगले दिन तड़के चार बजे रवि वापस आया और जानकी के घर के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगा दी, जिससे स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई। जब सुबह जली हुई स्कूटी देखी गई, तो जानकी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें रवि को स्कूटी के पास आते-जाते देखा गया।
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे उसके घर से सोते हुए पकड़ लिया। पूछताछ में रवि ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसकी सास उसकी पत्नी को घर नहीं भेज रही थी, जिससे वह नाराज होकर स्कूटी में आग लगाई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।