Gwalior Nigam Budget 2024
ग्वालियर: आज मंगलवार को मध्यप्रदेश के सबसे बड़े निगम ग्वालियर के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट प्रस्तुत किया जाएगा। शहर की मेयर डा. शोभा सिकरवार अपने कार्यकाल का यह दूसरा बजट पेश करेंगी। इस वित्तीय वर्ष में निगम का बजट लगभग 2400 करोड़ रुपये के आसपास रहने का अनुमान है।
इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की संभावना को देखते हुए पार्षदों को निर्देशित किया गया हैं बजट की प्रक्रिया को जल्द ही निबटाया जाए। ताकि समय रहते बजट पास किया जा सके।