Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Husband killed Wife
ग्वालियर।Husband killed Wife: ग्वालियर के नगर निगम पीएचई में आउटसोर्स ड्राइवर पति ने चरित्र संदेह पर पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पति जब घर पहुंचा तो पत्नी मोबाइल और हेडफोन लगाकर बैठी थी। इसी पर बहस हुई जो खूनी झगड़े में बदल गई। जब पति पत्नी की हत्या कर रहा था उस समय एक मासूम बच्चा वहीं पर था। पत्नी की हत्या करने के बाद बच्चे को लेकर आरोपी फरार हो गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटन स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
दरअसल पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जलालपुर पहाड़ी पर रहने वाली 32 वर्षीय मीना कुशवाह की उसके ही पति बलवीर कुशवाह ने हत्या कर दी। बलवीर कुशवाह नगर निगम पीएचई में आउटसोर्स पर वाहन चालक है। परिवार में उसके तीन बेटे हैं। घटना के समय दो बेटे ट्यूशन पढ़ने के लिए गए थे। घर पर दो साल का एक मासूम बच्चा बेड पर लेटा था। जब बलवीर घर पहुंचा तो मीरा के हाथ में मोबाइल था और कान में हेडफोन लगे हुए थे। इस पर घर में घुसते ही उसे लगा कि पत्नी किसी से फोन पर बात कर रही है। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।
Husband killed Wife: पहले मुंहबाद और गाली गलौज हुई। लेकिन गुस्से में बलवीर ने मीना के सिर में डंडा दे मारा। जिस पर वह नीचे गिर गई पर पति का गुस्सा यहां भी शांत नहीं हुआ। उसने किसी धारदार हथियार से पत्नी के सिर, चेहरे सहित कई जगह वार किए। खून ज्यादा बह जाने से मीना की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद अपने दो साल के बेटे को गोद में उठाकर आरोपी घर से भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यह मर्डर का मामला होने पर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठे किए गए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।