Gwalior Fraud News: पेंसिल पैकिंग के नाम पर जालसाजों ने फिर दिया वारदात को अंजाम, मजदूर महिला को झांसे में लेकर कर दिया ये काम
Gwalior Fraud News: पेंसिल पैकिंग के नाम पर जालसाजों ने फिर दिया वारदात को अंजाम, मजदूर महिला को झांसे में लेकर कर दिया ये काम
Gwalior Fraud News
ग्वालियर। Gwalior Fraud News: ग्वालियर में पेंसिल पैक करो घर बैठे पैसा कमाओ यह जुम्ला सुनाकर जालसाजों ने फिर जरूरतमंद गरीब परिवार का पैसा ठग लिया। उनकी बातों में फंसकर गरीब मजदूर ने ठेकेदार से उधार रुपया लेकर भेजता रहा। 13 हजार रुपए ठगों के खाते में ट्रांसफर करने के बाद उसकी समझ में आया कि उसके साथ धोखा हो हुआ है। जिसकी उसने क्राइम ब्रांच थाने में शिकायत की। वहीं पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि 27 दिन पहले यही कहानी सुनाकर ठगों ने महलगांव में रहने वाली राधा परिहार से 20 हजार रुपया ठगा था। राधा ने घर बैठे कमाई के लालच में फंसकर जमा पूंजी के अलावा गहने गिरवी रख कर पैसा दिया था। जब काम नहीं मिला तब हताश होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
महिला से कहा मजदूरी बंद करने
दरअसल, कंपू गुड़ी गुड़ा निवासी संतोष जाटव मजदूरी कर गुजर बसर करता है। वह मोबाइल फोन पर वीडियो देख रही थी। उसमें एक हिंदुस्तान पेंसिल कंपनी के नाम से विज्ञापन आया। उसमें लिखा था पेंसिल पैक करो घर बैठे पैसा कमाओ। पढ़कर उसने ने फोन कर दिया। एक कॉल आफत बन गया। फोन रिसीव करने वालों ने कहा हिंदुस्तान पेंसिल कंपनी से जुड़ जाओ। मजदूरी बंद कर दो। सिर्फ घर बैठे पेंसिल पैक करना है। रोज कम से कम एक हजार रुपया मिलेगा। उसके बदले पैसा नहीं देना है। कंपनी का एक कर्मचारी घर पर कच्चा माल देकर और बना हुआ माल ले जाएगा। बातों में फंसाकर ठगों ने उसे कहा उन्हे सिर्फ 750 रुपए जॉब कार्ड का देना पड़ेगा उसके बाद कोई खर्चा नहीं है।
धोखा नहीं देने खाई थी कसमें
Gwalior Fraud News: जिसके बाद 30 हजार रुपए महीने की कमाई के लालच में आकर 750 रुपया ठगों को पेटीएम कर दिया। ठगों को बताया वह मजदूर है। उसके साथ धोखा मत करना। ठगों ने कसमें खाई कि कंपनी धोखा नहीं देती। इसलिए भरोसा कर 750 रुपए जॉब कार्ड के लिए भेज दिया। पैसा लेकर ठग बोले एक साथ 750 रुपया नहीं भेजना था। पहले 700 फिर 50 रुपया भेजना था दोबार पैसा भेजो। फिर कच्चे माल का वाहन फंसने का हवाला देकर पैसा लिया। ऐसे हर दिन नई कहानी सुनाकर बदमाशो ने 13 हजार रुपया ऐंठ लिया। उसके बाद भी काम शुरू नहीं हुआ तब अपना पैसा मांगा तो उन्हें जवाब मिला कि पैसा वापस नहीं मिलता। ठगी का एहसास होने के बाद उसने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच थाने पहुंचकर की। वहीं पुलिस ने इसकी शिकायत पर अज्ञात ठाकुर के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Facebook



