MBBS Student Death: MBBS फर्स्ट ईयर स्टूडेंट की संदिग्ध मौत, कॉल रिकॉर्ड से हुआ सनसनीखेज खुलासा, क्लासमेट गर्लफ्रेंड कनेक्शन आई सामने, छत से गिरने से पहले की थी ये बात

MBBS Student Death: MBBS फर्स्ट ईयर स्टूडेंट की संदिग्ध मौत, कॉल रिकॉर्ड से हुआ सनसनीखेज खुलासा, छत से गिरने से पहले क्लासमेट गर्लफ्रेंड से की थी ये बात

MBBS Student Death/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • GRMC छात्र यशराज उइके की संदिग्ध मौत
  • यशराज ने अपनी गर्लफ्रेंड से बात की
  • पुलिस जांच में CDR ने खुलासा किया अहम तथ्य

ग्वालियर: MBBS Student Death: ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज (GRMC) में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र यशराज उइके की संदिग्ध हालत में मौत के बाद कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से बड़ा खुलासा हुआ है। CDR से पता चला है कि छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल की छत से गिरने से ठीक पहले अपनी गर्लफ्रेंड से बातचीत की थी। यह लड़की उसके ही गांव की है और मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा भी है।

छात्र यशराज उइके की संदिग्ध मौत (Gwalior Medical College Suicide)

MBBS Student Death: CDR में यह भी सामने आया कि परिवार से बातचीत के अलावा यशराज की सबसे ज्यादा बातचीत इसी नंबर पर होती थी। अब पुलिस इस छात्रा से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल उसने मृतक से सिर्फ सामान्य बातचीत होने की बात बताई है, लेकिन CDR रिपोर्ट ने मामले को नए एंगल पर मोड़ दिया है। यशराज उइके की मौत सोमवार, 10 नवंबर की रात हुई थी। वह रविशंकर शुक्ल बॉयज हॉस्टल की बिल्डिंग से संदिग्ध हालत में गिर गया था। किसी ने उसे गिरते या कूदते नहीं देखा। प्रारंभ में यह उलझन थी कि वह फर्स्ट फ्लोर से गिरा था या चौथी मंजिल की छत से। उसका मोबाइल हॉस्टल की छत पर मिला था।

छत से गिरने से पहले यशराज ने अपनी गर्लफ्रेंड से… (Yashraj Uike Death)

MBBS Student Death: पहले दिन पुलिस की जांच में कमी देखी गई थी क्योंकि फॉरेंसिक एक्सपर्ट को तुरंत मौके पर नहीं बुलाया गया। दो दिन बाद एएसपी विदिता डागर और फॉरेंसिक सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक पड़ताल में यह साफ हुआ कि छात्र ने खुद को नहीं गिराया बल्कि कूदा, लेकिन पुष्टि के लिए सीन रीक्रिएशन करना जरूरी था। पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद सीन रीक्रिएशन किया, और फॉरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव के मार्गदर्शन में यह निष्कर्ष निकला कि छात्र ने आत्महत्या की। हालांकि, आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस छात्रा से पूछताछ और मोबाइल डेटा प्राप्त करने के बाद ही यशराज की सुसाइड की वजह स्पष्ट कर सकेगी।

यह भी पढ़ें