Reported By: Nasir Gouri
,MP Teacher Bharti Scam/Image Source: IBC24
ग्वालियर: MP Teacher Bharti Scam: एसटीएफ ने सरकारी नौकरी में फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम पर फर्जी डीएड अंकसूचियों का इस्तेमाल करके सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की गई। एसटीएफ ने 8 नामजद सहित कुल 34 शिक्षकों पर केस दर्ज किया है, जिनमें 7 ग्वालियर के हैं।
जांच में यह भी पता चला कि नौकरी के दस्तावेजों का सत्यापन भी फर्जी रिपोर्ट पर किया गया। एसटीएफ ने इस फर्जीवाड़े के पीछे संगठित गैंग का पता लगाया, जो कूटरचित दस्तावेज बनाकर सरकारी नौकरी दिलाने में सक्रिय था। टीम ने गोपनीय जांच कर संबंधित शिक्षा कार्यालयों से दस्तावेजों की जाँच की, जिसमें कई डीएड अंकसूचियां असली नहीं पाईं।
MP Teacher Bharti Scam: इन शिक्षकों पर केस दर्ज किए गए हैं: गंधर्व सिंह रावत, साहब सिंह कुशवाह, बृजेश रोरिया, महेन्द्र सिंह रावत, लोकेन्द्र सिंह, रूबी कुशवाह, रविन्द्र सिंह राणा और अर्जुन सिंह चौहान सहित कुल 34 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। सभी शिक्षक मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर और इंदौर जिलों में पदस्थ हैं। एसटीएफ के डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया में प्रस्तुत सत्यापन रिपोर्ट भी कूटरचित थी। टीम अब गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर रही है।