Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Open air firing at wedding: Image Source- IBC24
This browser does not support the video element.
ग्वालियर : Air firing at wedding : शहर में हर्ष फायरिंग पर सख्त प्रतिबंध होने के बावजूद भी एक शादी समारोह में बारातियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
Air firing at wedding : यह घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागर ताल रोड स्थित पीसी मैरिज गार्डन के बाहर की बताई जा रही है। बारात दतिया जिले के भांडेर तहसील से ग्वालियर आई थी। जब बारात मैरिज गार्डन के गेट पर पहुंची, तो तीन बारातियों ने खुलेआम हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। किसी व्यक्ति ने इस फायरिंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पुलिस तक मामला पहुंचा।
Air firing at wedding : वायरल वीडियो 49 सेकंड का है, जिसमें तीन लोग सड़क पर खड़े होकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते दिख रहे हैं। ग्वालियर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। जब यह वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा, तो उन्होंने बहोड़ापुर थाना पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
Air firing at wedding : ग्वालियर पुलिस ने शादी और अन्य आयोजनों में हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया हुआ है।पिछले कुछ वर्षों में हर्ष फायरिंग के चलते कई निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके बावजूद लोग इस खतरनाक परंपरा को रोकने के बजाय जारी रख रहे हैं।
Air firing at wedding : एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुट गई है और जल्द ही फायरिंग करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस्तेमाल किए गए हथियार लाइसेंसी थे या अवैध।अगर हथियार अवैध पाए गए, तो फायरिंग करने वालों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Air firing at wedding : भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 336, 337, 338 और 304A के तहत हर्ष फायरिंग करने वाले को सजा और जुर्माने का प्रावधान है। आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 और 30 के तहत गैरकानूनी तरीके से हथियार चलाने पर कठोर कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस बारात में मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ कर फायरिंग करने वालों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।