ग्वालियर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश के ग्वालियर दौरे पर हैं। एयरपोर्ट पहुंचकर प्रियांका गांधी गाड़ी से वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के समाधी स्थल पर माथा टेकने पहुंची। फिर वहां से रवाना होकर अब मेला ग्राउंड मंच पर पहुंच चुकी हैं। थोडे ही देर में वो विशाल सभा को संबोधित कर चुनावी अभियान का आगाज करेंगी।
दरअसल, मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है और सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है। पार्टी अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। ऐसे में लगातार केंद्रीय मंत्रियों का मध्यप्रदेश दौरा जारी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें