Gwalior Firing News: शराब के लिए पैसे देने से इनकार करना युवक को पड़ा महंगा, बदमाशों ने मारपीट कर की फायरिंग

Gwalior Firing News: शराब के लिए पैसे देने से इनकार करना युवक को पड़ा महंगा, बदमाशों ने मारपीट कर की फायरिंग

Gwalior Firing News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने दोस्तों के साथ मिलकर की युवक की पिटाई।
  • गाली-गलौज और मारपी के बाद किया फायरिंग।
  • पुलिस ने तीनों बदमाशों का जुलूस निकालकर जेल भेजा।

ग्वालियर। Gwalior Firing News:  ग्वालियर में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक बदमाश ने अपने दो साथियों के साथ एक युवक की मारपीट कर फायरिंग दी। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद अवैध कट्टा जब्त किया है। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के जटार साहब की गली की है। तीनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस घटनास्थल पर सिन रिक्रिएशन करने के लिए बदमाशों को लेकर पहुंची और जुलूस निकाला। वही पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read More: Kumhari Toll Plaza: जल्द बंद होगा कुम्हारी टोल प्लाजा! केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिया आश्वासन, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की अवैध वसूली की शिकायत 

दरअसल, जनकगंज थाना क्षेत्र के जटार साहब की गली निवासी प्रमोद पाल ने शुक्रवार की रात शिकायत की थी कि, भूरे बाबा की बस्ती के पुल से होते हुए अपनी बाइक से जा रहा था। तभी दूसरी बाइक से विशाल उर्फ भंडारी अपने साथी शिवम और विकास के साथ आया और उसे रास्ते में रोक कर शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा जब पैसे नहीं दिए तो उन लोगों ने गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की। जब उसने विरोध किया तो विशाल और शिवम ने कमर से कट्टा निकाल कर फायर कर दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, अड़ीबाजी और फायरिंग का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

Read More: Dhirendra Shastri on Eid Al-Adha: बंद हो बकरीद दी जाने वाली कुर्बानी.. पं. धीरेंद्र शास्त्री ने की मांग, कहा- जिंदा नहीं कर सकते तो…

Gwalior Firing News:  वहीं इस कार्रवाई के दौरान कल शनिवार की रात पुलिस को पता चला कि, तीनों बदमाश श्मशान घाट लक्ष्मीगंज के पास खड़े हुए हैं तभी पुलिस टीम ने तीनों को घेरकर धर दबोच लिया। जिनसे पूछताछ करने के बाद वारदात में उपयोग किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया और आज पुलिस ने तीनों बदमाशों का जुलूस निकालते हुए घटनास्थल पर लेकर पहुंची जहां घटना को लेकर पुलिस ने घटना का सिन रिक्रिएशन किया। जहां बदमाशों ने वारदात को कैसे अंजाम दिया वह बताया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।