Reported By: Abhishek Singh sengar
,Dhirendra Shastri on Eid Al-Adha: Image Source-IBC24 Archive
छतरपुरः Dhirendra Shastri on Eid Al-Adha: अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस उन्होंने बकरीद (ईद उल अजहा) में बलि देने की परंपरा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बकरीद पर जीव हिंसा निंदनीय है। इस पर अपनी कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जीव हिंसा किसी भी संप्रदाय, संस्कृति या मजहब में निश्चित रूप से निंदनीय है। पंडित शास्त्री ने बलि प्रथा के खिलाफ अपनी राय रखते हुए कहा कि हम किसी भी प्रकार से हो, बलि प्रथा के पक्ष में नहीं हैं। इस प्रकार हम बकरीद के भी पक्ष में नहीं हैं। हम किसी को जीवित नहीं कर सकते हैं तो मारने का अधिकार भी किसी को नहीं है।
Dhirendra Shastri on Eid Al-Adha: उन्होंने स्वीकार किया कि सनातन धर्म में भी बलि प्रथा रही है और उन्होंने दोनों पक्षों को स्वीकार करने की बात कही। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि समय बदल गया है और अब उपचार और अन्य उपाय उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हम सब सभ्य और सुशिक्षित हैं। इसलिए हमें लगता है कि जीव हिंसा को रोकना चाहिए। अहिंसा परमो धर्म के पर्याय पर चलना चाहिए। पंडित शास्त्री ने आगे कहा कि जीव हिंसा को रोकने से सभी मजहबों को तंदुरुस्ती मिलेगी और सबको जीने का अधिकार है – यह एक प्रण और प्रेरणा प्राप्त होगी।